- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Neelam Kothari के पिता की प्रेयर मीट में पहुंची Neetu Singh, भाई संग चेहरे पर उदासी लिए दिखी Ekta Kapoor
Neelam Kothari के पिता की प्रेयर मीट में पहुंची Neetu Singh, भाई संग चेहरे पर उदासी लिए दिखी Ekta Kapoor
मुंबई. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के पिता शिरीर सोनी का निधन हो गया है। उन्होंने पिता के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी। उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे पापा। आपने मुझे हमेशा रास्ता दिखाया, मेरी हिम्मत बन रहे। आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, जिसने मेरी हिम्मत कभी नहीं टूटने दी। मैं आपको हमेशा मिस करूंगी। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। मैं दुआ करूंगी कि आपकी आत्मा को स्वर्ग मिले। नीलन की पोस्ट पर संजय कपूर (Sanjay Kapoor), महीप कपूर (Maheep Kapoor), रिद्दिमा कपूर, सुजैन खान, भावना पांडे सहित कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए शोक व्यक्त किया। वहीं, बीती रात नीलम के घर पिता की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। नीचे देखे कौन-कौन सेलेब्स पहुंचा नीलम के पिता की प्रेयर मीट में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नीलम के पिता की प्रेयर मीट में नीतू सिंह (Neetu Singh) पहुंची। वहीं, एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी भाई तुषार कपूर (Tushar Kapoor) के साथ नजर आई। इस दौरान एकता के चेहरे पर उदासी साफ नजर आई। इनके अलावा भी कई सेलेब्स श्रद्धाजंलि देने पहुंचे।
एकता कपूर सफेद सलवार सूट में नीलम के घर के बाहर नजर आई। उनके साथ उनका बॉडीगार्ड भी था जो उनका पर्स उठाए चल रहा था।
नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने अपने ससुर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल। आपने अपनी जिंदगी अच्छे से जी। हम सब आपको बहुत मिस करेंगे।
नीलम के घर शोक व्यक्त करने रीमा जैन भी पहुंची। सामने आई फोटो में वे अपनी कार में बैठी नजर आ रही है और अपने मोबाइल में बिजी नजर आ रही है। बता दें कि रीमा, नीतू सिंह की ननद है।
नीतू सिंह अपनी कार से नीलम के घर पहुंची। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है वे अपनी कार में बैठे कुछ पीती नजर आ रही है।
नीतू सिंह इस दौरान सफेद शर्ट और गहरे रंग का पैंट पहने दिखी। इस दौरान वे अपनी बड़ी ननद रितु नंदा की बेटी नताशा नंदा से बात करने में बिजी दिखी।
तुषार कपूर भी बहन एकता कपूर के साथ नीलम के पापा की प्रेयर मीट में पहुंचे। इस दौरान वे हाथ हिलाकर कैमरामैन से फोटोज क्लिक करने के लिए मना करते नजर आए।
इस मौके पर प्रोड्यूसर सबीना खान भी नजर आई। सबीना इस दौरान काले रंग के कपड़े पहने हुए थी। उनके चेहरे पर भी उदासी नजर आई।
ये भी पढ़ें -
दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे
क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू
सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है