- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मारपीट और मानसिक प्रताड़ना अब बर्दाश्त नहीं होती, नवाजुद्दीन की पत्नी बोली इसलिए मांगा तलाक
मारपीट और मानसिक प्रताड़ना अब बर्दाश्त नहीं होती, नवाजुद्दीन की पत्नी बोली इसलिए मांगा तलाक
मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया सिद्दिकी अपनी 10 साल की शादी तोड़ने जा रही है। उन्होंने पति से तलाक देने के लिए अर्जी दाखिल करा दी है। हाल में आलिया ने एक इंटरव्यू में नवाज के परिवारवालों पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने नवाज के भाई पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और पीटने तक के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब मैं अपने पुराने नाम अंजना किशोर पांडे का ही इस्तेमाल करूंगी। मैं किसी और की पहचान के साथ जिंदगी नहीं जीना चाहती। हालांकि, नवाज की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
उन्होंने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शादी से उन पर हो रहे अत्याचार अब बर्दाश्त करने के बाहर हैं। हमारी शादी में काफी लंबे समय से परेशानियां चल रही थीं। मैंने शादी जरूर की लेकिन अब इसे आगे चलाना बहुत मुश्किल है। मैंने कई चीजों को सुलझाने की कोशिश की और उनके बेहतर होने का इंतजार भी किया लेकिन आखिरकार मुझे तलाक लेने का फैसला लेना ही पड़ा।
आलिया ने कहा- नवाज ने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया था, लेकिन हमारे बीच चिल्लाना और वाद-विवाद खूब होता था। उनकी फैमिली ने मेंटली और फिजिकली मुझे बहुत टार्चर किया। उसके भाई ने मुझ पर हाथ भी उठाया।
उन्होंने बताया- दूसरों के सामने शर्मिंदा होने से बचने के लिए हम बहुत कुछ भूलने की कोशिश करते हैं लेकिन प्यार में कोई कितना सह सकते हैं। मेरी बहन ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया क्योंकि मेरे माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। भाई पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था।
अलिया ने नवाज पर आरोप लगाया कि उन्हें बच्चों की परवाह नहीं है। उनके पास बच्चों के लिए भी वक्त नहीं है। वे अपने बच्चों से 3-4 महीने से नहीं मिले हैं। अब बच्चे भी इसके आदी हो गए हैं और उनके बारे में नहीं पूछते।
आलिया ने कहा- शादी में आत्म सम्मान सबसे बड़ी चीज होती है। वो मेरी खत्म हो चुकी थी। मुझे ऐसा महसूस कराया जाता है कि जैसे मेरा कोई वजूद ही नहीं है। उसका भाई शम्स इसका एक बड़ा कारण हैं। मैं अब अपना पुराने नाम अंजना किशोर पांडे अपना लिया है। भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- अभी इसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं है।