- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Ex गर्लफ्रेंड को अपने पति हार्दिक पंड्या के गले में बाहें डाले देख TV एक्टर ने किया यूं रिएक्ट, कही ये बात
Ex गर्लफ्रेंड को अपने पति हार्दिक पंड्या के गले में बाहें डाले देख TV एक्टर ने किया यूं रिएक्ट, कही ये बात
मुंबई. टीम इंडिया ( team india) और मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) इन दिनों आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए दुबई में हैं। इस दौरान हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) घर पर अपने बेटे के साथ हैं। नताशा जितना ख्याल बेटे अगस्त्य का रख रही है, उतनी ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। वे अपने कई फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में नताशा ने पति हार्दिक के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो वे पति के गले में बाहें डाल बेहद खुश दिख रही थी। उनकी इस फोटो पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने कमेंट करते हुए अपनी बात कही।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नताशा ने फोटो शेयर करते हुए दिल वाले इमोजी के साथ हार्दिक को टैग किया था।
फोटो देखकर नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने कोई कमेंट नहीं लिखा बल्कि दिल वाला इमोजी शेयर किया।
आपको बता दें कि नताशा और अली गोनी ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। खास बात यह कि दोनों ने रियलिटी शो नच बलिए के सीजन नौ में भी हिस्सा लिया था।
1 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद नताशा और एक्टर अली गोनी का ब्रेकअप हो गया था। 2015 में दोनों के ब्रेकअप की जानकारी खुद अली गोनी ने मीडिया को दी थी।
अली गोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था- हां, हम अलग हो गए हैं। मुझे लगता है कि मैं एक इंडियन लड़की के साथ रहना पसंद करूंगा। कल्चरल बैकग्राउंड अलग होने के कारण हमारे बीच बहुत सारे इश्यू थे। मैं उसके लिए हमेशा अच्छे की प्रार्थना करता हूं।
जब नताशा और हार्दिक के सगाई की खबर आई थी, उस वक्त अली गोनी ने कहा था- मैं उसके लिए बहुत बहुत खुश हूं। वो दोनों मुझे एक साथ बहुत पसंद है। मैंने उन्हें साथ में देखा है और वो प्यारे लगते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि दोनों शादी करने वाले हैं।
बेटे के होने के कुछ दिन बाद ही नताशा ने काफी वेट कम कर लिया है। अब वह बेटे के साथ - साथ अपनी फिटनेस और स्किन का भी बहुत ध्यान रख रही हैं।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी इस कपल ने अपनी कई रोमांटिक फोटोज शेयर की थी। 31 मई को दोनों ने शादी की थी और 30 जुलाई को दोनों पेरेंट्स बने।