- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नसीरुद्दीन शाह के बाद अब बेटी ने भी दिखाया गुस्सा, गाली गलौच के बाद मारपीट पर उतरी
नसीरुद्दीन शाह के बाद अब बेटी ने भी दिखाया गुस्सा, गाली गलौच के बाद मारपीट पर उतरी
मुंबई. नसीरुद्दीन शाह जहां अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं वहीं अब उनकी बेटी हीबा शाह भी विवाद में फंस गई है। दरअसल, महिलाओं के साथ गाली गलौच और मारपीट करने के आरोप में हीबा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच करना शुरू कर दी है।
| Updated : Jan 27 2020, 09:44 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
दरअसल, हीबा पर एक वेटेनरी क्लीनिक की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। क्लीनिक द्वारा हीबा पर आरोप लगाया गया कि 16 जनवरी को वे अपनी दोस्त बिल्लियों को लेकर वेटेनरी क्लीनिक आई थी। यहां उनकी दोस्त की बिल्लियों की नसबंदी होनी थी।
26
क्लीनिक में हीबा की दोस्त ने बुकिंग की थी लेकिन दोस्त किसी वजह से नहीं जा सकी तो हीबा बिल्लियों को लेकर क्लीनिक पहुंची। वहां कर्मचारियों ने उन्हें 5 मिनट इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि क्लीनिक में एक सर्जरी हो रही थी। कुछ मिनट बाद हीबा को गुस्सा आ गया और वो वहां की महिलाओं को धमकाने लगी।
36
हीबा वहां की महिला कर्मचारियों पर रौब जमाने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि हीबा ने गाली गलौच और मारपीट कर शुरू कर दी। ये पूरी घटना घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं।
46
पुलिस ने हीबा के खिलाफ आईपीसी 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। बता दें कि हीबा नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी की बेटी है।
56
हीबा का कहना है कि उन्होंने किसी के भी साथ मारपीट नहीं की है। जबकि उन्हें गेटकीपर क्लीनिक के अंदर नहीं जाने दे रहा था। वहीं महिला कर्मचारी ने भी मुझे धक्का दिया।
66
हाल ही में नसीरुद्दीन शाह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थे। नसीरुद्दीन ने कहा था, 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं। अनुपम खेर जैसे लोग बहुत बोलते हैं। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वह एक मसखरा और चापलूस हैं। एनएसडी और एफटीआईआई में उनके समकालीन रहे लोग उनके चापलूस स्वभाव के बारे में बता सकते हैं। ये उनके खून में है, और हम उनकी मदद नहीं कर सकते हैं। वहीं बाकी लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको सोच लेना चाहिए कि उनको क्या कहना है। वहीं हमें हमारी जिम्मेदारियों के बारे में भी बताने की जरूरत नहीं है, हम हमारी जिम्मेदारियां जानते हैं।'