- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय, सलमान से लेकर अजय देवगन तक की नींद उड़ाने आ रहे हैं ये सुपरस्टार्स, जानें क्या है ये वजह
अक्षय, सलमान से लेकर अजय देवगन तक की नींद उड़ाने आ रहे हैं ये सुपरस्टार्स, जानें क्या है ये वजह
मुंबई. लोगों में अच्छी फिल्में देखने की भूख को बढ़ाने का श्रेय ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली को दिया जाता है। इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद साउथ सिनेमा की ओर ऑडियंस का रुझान बढ़ा और कई फिल्मों की रिलीज हिंदी वर्जन के साथ होनी शुरू हो गई है। इसी वजह से अब साउथ स्टार्स को लेकर भी क्रेज बढ़ गया है। आने वाले दिनों में ऐसे कई साउथ स्टार्स हैं जो अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड पर राज करने की तैयारी में है। इनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह है। ऐसे में इन स्टार्स के लिए दर्शकों की दीवानगी अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन से लेकर रणवीर सिंह सहित दूसरे सुपरस्टार्स की कहीं नींद न उड़ा दे। आइए, आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

साउथ के सुपरस्टाप नागार्जुन, प्रभास, यश, राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर सहित अन्य की धमाकेदार फिल्में रिलीज होने को तैयार है। दर्शकों में इन फिल्मों को लेकर खासा क्रेज है।
बाहुबली और साहो जैसी फिल्मों के बाद प्रभास की अगली फिल्म राधे-श्याम को लेकर लोगों में भारी भारी उत्साह है। इतना ही नहीं प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू करेंगे। हाल ही में हुई इस फिल्म की घोषणा के साथ ही फैन्स दीवाने हो गए हैं। इस फिल्म के लिए दीपिका ने 20 करोड़ रुपए फीस मांगी है।
केजीएफ की बंपर सक्सेस के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म की सीक्वल का इंतजार भी फैंस कर रहे है। बॉलीवुड में भी इस फिल्म के पहले पार्ट ने खूब धूम मचाई थी। इसके दूसरे पार्ट में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आएंगे।
बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अलु अर्जुन फिल्म वैंकुठपुरमलो की बंपर सक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्म पुष्पा में बिजी हैं। इसमें हिंदी वर्जन के साथ बॉलीवुड में भी एक्टर धमाकेदार एंट्री करने वाला है।
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन जल्दी ही रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में दिखने वाले है।
अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा भी अनन्या पांडे का साथ फिल्म फाइटर के साथ बॉलीवुड में धांसू एंट्री मारने की तैयारी में है। बता दें कि विजय की फिल्म का हिन्दी रीमेक करीब सिंह में शाहिद कपूर ने काम किया था।
रांझणा से बॉलीवुड में एंट्री कर चुके धनुष की अगली फिल्म अतरंगी रे का लोगों को इंतजार है। इस फिल्म में धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे।