- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटे की शादी में नीता अंबानी ने यूं उतारी थी बहू की नजर, गॉगल पहन जमकर नाची थी आकाश की बरात में
बेटे की शादी में नीता अंबानी ने यूं उतारी थी बहू की नजर, गॉगल पहन जमकर नाची थी आकाश की बरात में
मुंबई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की बीते दिनों (9 मार्च) शादी की पहली सालगिरह थी। बता दें कि 2019 में आकाश ने हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लिए थे। आकाश की शादी बेहद ग्रैंड हुई थी। इसमें बिजनेसमैन, राजनेता के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। बेटे की शादी में नीता ने जमकर डांस किया था। बरात में शाहरुख खान और करन जौहर ने आकाश अंबानी के साथ जमकर डांस किया था। बता दें कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है। इस घर के हर कोने को मुकेश की पत्नी नीता अंबानी ने अपनी पसंद से सजाया है।
| Updated : Mar 17 2020, 10:20 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
नीता अंबानी ने बेटे-बहू की फेरों के दौरान नजर उतारती दिखी थी। इस मौके पर जहां नीता ने पिंक कलर का हैवी लहंगा कैरी किया था। वहं, उनकी बहू ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था। श्लोका ने इस मौके हीरों से जड़ा हैवी नेकलेस भी कैरी किया था।
210
शादी के दौरान एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वरमाला से पहले आकाश अपनी होने वाली पत्नी श्लोका का हाथ थामे उसे टकटकी लगाए देर तक निहारते नजर आए थे।
310
भाई आकाश अंबानी और भाभी श्लोका मेहता के साथ मस्ती करती ईशा अंबानी।
410
शादी की रस्में निभाते श्लोका और आकाश अंबानी।
510
बेटे आकाश की बरात में डांस करते मुकेश अंबानी और नीता अंबानी।
610
बेटे आकाश-अनंत, बेटी ईशा, दामाद आनंद पीरामल, पति आकाश अंबानी और होने वाली बहू राधिका के साथ।
710
अपनी ही बरात में डांस करते आकाश अंबानी।
810
बरात में डास करते आकाश अंबानी, करन जौहर और शाहरुख खान।
910
आकाश-श्लोका को शादी की पहली सालगिरह पर चाची टीना अंबानी ने बधाई दी। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर आकाश-श्लोका के साथ फोटो शेयर कर लिखा- “To a beautiful couple who are always in sync, perfectly matched, and brimming with love. Happy anniversary Akash and Shloka stay blessed always.”
1010
दुल्हन बनी श्लोका मेहता लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं थी।