- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना की 'बड़ी बहन' इस तरीके से बनेगी मां, शादी के 4 साल पहले ही कर डाला था ये काम, खुद किया खुलासा
करीना की 'बड़ी बहन' इस तरीके से बनेगी मां, शादी के 4 साल पहले ही कर डाला था ये काम, खुद किया खुलासा
मुंबई. आमिर खान (aamir khan) की फिल्म थ्री इडियट्स में करीना कपूर (kareena kapoor) की बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली मोना सिंह (mona singh) ने 39 की उम्र में शादी की। लेकिन शादी के बाद मां बनने की उन्हें कोई जल्दी नहीं है। पर शायद कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने 34 साल की उम्र में ही अपनी मां बनने की क्षमता को भविष्य के लिए सुरक्षित करवा लिया था। इस समय वह बिल्कुल आजाद महसूस कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मोना ने कहा- मैंने अपने अंडाणुओं को ओवम बैंक में सुरक्षित करवा दिया था इसलिए अब मैं बिल्कुल निश्चिंत हूं। यह काम मैंने 34 की उम्र में करवाया। वैसे, आपको बता दें कि करीना भी इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अपने भविष्य को लेकर इतना बड़ा कदम उठाने के बारे में मोना ने कहा- मेरी मां बहुत खुश थी जब उन्होंने सुना कि मैंने फिलहाल के लिए अपनी मां बनने की शक्ति को भविष्य के लिए बचाने का फैसला किया है। हम दोनों ही एक साथ पुणे में एक गायनोलॉजिस्ट के पास गए थे। इस बीच मैंने काम से कुछ महीने का आराम भी लिया था। इस काम में लगभग पांच महीने लगे और अब मैं भविष्य की चिंता से बिल्कुल बेफिक्र हूं।
मोना इस समय अपनी शादीशुदा जिंदगी का मजा ले रही हैं। उनका कहना है कि अब शादी कर ही ली है तो वह अपने जीवन साथी के साथ सिर्फ मजे करना चाहती हैं। दुनिया घूमना चाहती हैं। इससे पहले उन्होंने यह सब नहीं किया।
मोना ने कहा- मैंने हमेशा अपने परिवार और दोस्तों के साथ सफर किया है। अब यह काम मैं अपने पति के साथ करना चाहती हूं। मुझे उनके साथ घूमना फिरना है, उनका पूरा ध्यान अपने ऊपर चाहती हूं, उनके साथ वक्त बिताना है, यह सब बहुत खूबसूरत है।
उन्होंने कहा- मुझे बच्चे पसंद हैं लेकिन मानसिक तौर पर मैं इस वक्त इसके लिए तैयार नहीं हूं। लेकिन, भविष्य में हम इसके बारे में जरूर सोचेंगे।
देरी से शादी करने के बारे में मोना का कहना है कि दुनिया में शादी करने की कोई उम्र नहीं होती। यह संसार ऐसा ही है। मैं बिल्कुल जल्दी में नहीं थी। मुझे लगता है कि यही मेरी सर्वश्रेष्ठ उम्र थी, जिसमें मैंने शादी की है। शादी एक अटूट रिश्ता है और इसका बने रहना बहुत जरूरी है। अब आकर शादी की क्योंकि मुझे लगा कि अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए। यह मेरे लिए सही वक्त था।
मोना सिंह को आखिरी बार पर्दे पर वेब सीरीज मॉम- मिशन ओवर मार्स में नजर आई थी। भविष्य में वह एक और वेब सीरीज ब्लैक विडोज में शमिता शेट्टी और स्वास्तिका मुखर्जी के साथ दिखेंगी।
मोना आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी। फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग मोना पूरी कर चुकी हैं। यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।