- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 6 दिन से कोरोना से जूझ रही 'ये रिश्ता' की एक्ट्रेस, घरवाले कैसे हुए पॉजिटिव बताते बताते रो पड़ी
6 दिन से कोरोना से जूझ रही 'ये रिश्ता' की एक्ट्रेस, घरवाले कैसे हुए पॉजिटिव बताते बताते रो पड़ी
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोहिना सिंह और उनके परिवार के 7 सदस्य इस वक्त कोरोना से जूझ रहे हैं। सभी को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिनों पहले मोहिना ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि हॉस्पिटल में 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी वो कोरोना से मानसिक तौर पर जूझ रही हैं। मोहिना ने एक वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया और बात करते-करते वो रो पड़ीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
वीडियो में मोहिना कहती हैं, ऋषिकेश के अस्पताल में यह हमारा छठा दिन है, लेकिन अब भी कोरोना का रिजल्ट पॉजिटिव से नेगेटिव नहीं हो रहा है। अभी बस इंतजार कर रहे हैं कि कब हमारा रिजल्ट नेगेटिव आए। मैं सुयश जी के मम्मी-पापा (मेरे सास-ससुर) और भांजे को लेकर टेंशन में हूं।
मोहिना ने आगे कहा, जब आप कोरोना पॉजिटिव होते हैं तो फिजिकल इतना बुरा नहीं लगता है, जितना की मेंटली। जब आपको पता चलता है कि आपके भीतर एक वायरस है तो बहुत खराब लगता है। हम लोगों ने इस कोरोनावायरस के बारे में इतना सुन लिया है, देख लिया है कि हम बेहद डर चुके हैं और यह मेंटली हम पर हावी हो गया है।
मोहिना ने बताया कि कैसे उनके परिवार में कोरोना ने पैर पसारे। मोहिना के मुताबिक, सबसे पहले मेरी सास को फीवर आया तो हम सब काफी चिंतित हो गए। उसके अगले दिन मुझे भी बॉडी पेन और थकान महसूस हुई। फिर हमने टेस्ट करवाया तो उसमें नेगेटिव आया। हमें लगा कि ये सब मौसम में बदलाव की वजह से है।
हालांकि मेरी सास का बुखार दवाई खाने के बाद भी बढ़ता ही जा रहा था। ऐसे में हमने उनका एक और टेस्ट करवाया तो उसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया। उसके बाद पूरी फैमिली की टेस्टिंग हुई तो कई लोग पॉजिटव मिले। जब हमारा टेस्ट हुआ तब हम सब क्वारैंटीन सेंटर में चले गए थे। हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमें एम्स में शिफ्ट कर दिया गया।
मोहिना ने आगे बताया कि अगर किसी को भी हल्के-फुल्के लक्षण दिखें तो वह अपना टेस्ट जरूर करवाए। क्योंकि घर में पड़े रहकर दूसरों को भी इन्फेक्ट करने से अच्छा है कि आप कोरोना की चेन तोड़ दें।
मोहिना ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मुझे 7-8 दिन तक स्मैल (गंध) और खाने का टेस्ट नहीं आ रहा था। इसके बाद मैंने एक दिन मैगी बनाकर खाई तो उसमें मुझे थोड़ा-थोड़ा टेस्ट लगा।
बता दें कि मोहिना कुमारी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के अलावा कई और टीवी प्रॉजेक्ट्स में काम किया है। हालांकि अक्टबूर 2019 में शादी के बाद से ही उन्होंने ऐक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है।
मोहिना की शादी अक्टूबर, 2019 में सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हुई। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।