- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रातोंरात स्टार बनी थी ये एक्ट्रेस, पर नहीं पचा पाई स्टारडम, अब खुद को लाइमलाइट में रखने कर रही ऐसे काम
रातोंरात स्टार बनी थी ये एक्ट्रेस, पर नहीं पचा पाई स्टारडम, अब खुद को लाइमलाइट में रखने कर रही ऐसे काम
मुंबई. यशराज की फिल्म मोहब्बतें (mohabbatein) में काम कर रातोंरात स्टार बनी किम शर्मा (kim sharma) 41 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 जनवरी, 1980 को अहमदनगर में हुआ था। किम रातोंरात स्टार बनने के बाद भी खुद को इंडस्ट्री में स्ठापित करने में सफल नहीं रही। उन्होंने अपने करियर में मजह 13 फिल्मों में काम किया। किम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है। शादी की फिर तलाक लिया। इसके बाद अफेयर और नौकरानी तक को मारने के किम पर आरोप लगे। फिलहाल किम गुमनाम जिंदगी बरस कर रही हैं। हालांकि, खुद को लाइमलाइट में रखने के लिए वे अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मोहब्बतें जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से करियर शुरू करने वाली किम शर्मा के खाते में इसके बाद कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई जो उनकी वजह से हिट हुई हो या फिर वो मोहब्बतें जैसी सफलता हासिल कर पाई हो। किम में बोल्डनेस भी खूब दिखाई लेकिन वो भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाई।
वैसे, आपको बता दें कि किम के अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे। किम सबसे पहले क्रिकेटर युवराज सिंह से अफेयर को लेकर सुर्खियों में आई थीं। दोनों का रिश्ता करीब 4 साल चला और फिर 2007 में ब्रेकअप हो गया। बताया गया कि युवराज की मां को किम पसंद नहीं थीं, इसलिए ये रिश्ता टूट गया।
एक इंटरव्यू में किम ने कहा था कि युवराज और उनके बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं थी। युवराज के बाद किम ने स्पेनिश ब्वॉयफ्रेंड कॉर्लोस मार्टिन को डेट किया। दोनों शादी कर मैड्रिड शिफ्ट होने वाले थे लेकिन किसी वजह से इन्होंने सगाई तोड़ दी थी।
2010 में किम ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की। अली पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। अपनी पत्नी से तलाक लेकर अली पुंजानी ने किम शर्मा से शादी की थी। हालांकि, 2017 में कपल ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी और दोनों को तलाक भी मिल गया।
पति से अलग होने के किम फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना को डेट करने लगीं। लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अर्जुन से ब्रेकअप के बाद वे एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट करने लगी लेकिन अब तो यह रिश्ता भी खत्म हो गया है।
किम शर्मा पर 2018 में अपनी नौकरीना के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। नौकरानी का कहना था कि ठीक से कपड़े ना धोने पर किम ने उन्हें मारा, घर से निकाला और उनकी तनख्वाह भी नहीं दी।
बात किम के करियर की करें तो जब वे विज्ञापनों में काम कर रही थीं, तभी आदित्य चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी। उन्हें पहला ब्रेक मोहब्बतें (2000) से मिला। मोहब्बतें के बाद वैसे तो किम बहुत-सी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई।
किम ने सबसे पहले फिल्म डर में स्पेशल अपीयरेंस किया था। इसके बाद उन्होंने मोहब्बतें, फिदा, तुमसे अच्छा कौन है, नहले पे दहला, टॉम डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी है, यकीन, छोड़ो ना यार, ताजमहल, पद्मश्री लालूप्रसाद यादव और जिंदगी रॉक्स जैसी फिल्मों में काम किया।