- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- योगिता बाली नहीं बल्कि ये हैं मिथुन की पहली पत्नी, जानें और कौन-कौन हैं एक्टर के परिवार में
योगिता बाली नहीं बल्कि ये हैं मिथुन की पहली पत्नी, जानें और कौन-कौन हैं एक्टर के परिवार में
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय (मिमोह) के खिलाफ 38 साल की एक महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शादी का झांसा देकर रेप करने और अबॉर्शन करवाने का केस दर्ज कराया है। मिथुन की पत्नी योगिता बाली (Yogita Bali) को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली इस एक्ट्रेस-मॉडल ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बता दें कि मिथुन ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी, जो उनकी दूसरी पत्नी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
योगिता बाली से से पहले मिथुन ने हेलेना ल्यूक से शादी की थी। 70 के दशक में हेलेना फैशन वर्ल्ड का जाना-पहचाना नाम थीं। उन्होंने 1980 में आई फिल्म 'जुदाई' में काम किया था। हेलेना से शादी के पहले मिथुन का सारिका ठाकुर से भी अफेयर था।
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को एक नए सहारे की तलाश थी। ऐसे में मिथुन को हेलेना का साथ मिला और दोनों ने 1979 में शादी कर ली। स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था- मिथुन सुबह 6 बजे से रात को सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे। हालांकि इनकी शादी महज 4 महीने ही चली थी।
दोनों की शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि मिथुन की नजदीकियां योगिता बाली से बढ़ने लगी थीं। दूसरी ओर मिथुन हेलेना को उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जावेद खान को लेकर भी ताने मारते थे।
इसके अलावा एक और वजह थी जिसके बारे में हेलेना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था। हेलेना के मुताबिक, मिथुन घर में अपने दो कजिन और कुत्तों के साथ रहते थे। शादी के बाद मैं भी वहीं शिफ्ट हो गई थी।
हेलेना के मुताबिक, उनके दोनों कजिन उनका पैसा खर्च करते थे, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इस पर मैंने उनसे दोनों कजिन को अलग करने की बात कही तो वो बोले- तुम्हें जाना है तो चली जाओ, वो कहीं नहीं जाएंगे। इसके बाद हम दोनों अलग हो गए।
शादी टूटने के बाद हेलेना भी मिथुन को दिखाना चाहती थीं कि वो भी अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया लेकिन सक्सेस नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलेना फिलहाल न्यूयॉर्क में रहती हैं और डेल्टा एयरलाइन्स में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करती हैं।
योगिता बाली से मिथुन के 3 बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम मिमोह (महाअक्षय), मंझले का रिमोह (उशमेय) और छोटे का नमाशी है। इसके अलावा मिथुन और योगिता ने एक बेटी गोद ली है, जिसका नाम दिशानी है।
मिथुन के बड़े बेटे मिमोह की शादी मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा से हुई है। दोनों ने जुलाई, 2018 में सात फेरे लिए। मदालसा भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस हैं। वो इन दिनों पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में काव्या झवेरी का रोल निभा रही हैं।
मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपने बोल्ड फोटोज यहां शेयर करती हैं।