- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बचपन में ऐसी दिखती थी शाहिद कपूर की पत्नी, बड़ी बहन के साथ शेयर की अनसीन फोटो
बचपन में ऐसी दिखती थी शाहिद कपूर की पत्नी, बड़ी बहन के साथ शेयर की अनसीन फोटो
मुंबई. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर फैमिली की फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बड़ी बहन के साथ कुछ अनसीन फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। शेयर की गई फोटोज में मीरा के बचपन की भी शामिल है।
| Published : Feb 29 2020, 10:36 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
बहन के साथ पुरानी यादें शेयर करने के साथ ही मीरा राजपूत ने कैप्शन लिखा, 'मेरी फैमिली जैसा कुछ नहीं है।' उनकी फोटोज फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
28
बहरहाल, मीरा राजपूत इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में थीं, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने डेब्यू को लेकर लगाए जा रहे सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
38
मीरा ने कहा कि वो जहां हैं बेहद खुश हैं। अभी उनके लिए पहली प्राथमिकता उनके दोनों बच्चों की परवरिश है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनके पास शाहिद जैसा पार्टनर है तो इससे ज्यादा और कुछ भी उन्हें नहीं चाहिए।
48
इसके अलावा एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत और शाहिद से पहली मुलाकात को लेकर भी बात की गई थी। इस दौरान शाहिद ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार मीरा को देखा था तो उन्हें लगा कि वो उनके साथ 15 मिनट भी नहीं बैठ पाएंगे, लेकिन वो गलत साबित हुए और उनकी बातों का सिलसिला करीब 7 घंटों तक चला।
58
मीरा ने शाहिद को लेकर कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री से बेशक ताल्लुक नहीं रखती हैं, लेकिन मूवीज देखने का उन्हें काफी शौक है। पहली मुलाकात में मीरा ने शाहिद से फिल्मों के बारे में बात की थी।
68
मीरा आज भले ही दो बच्चों की मदर हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर लगता नहीं है। ऐसे में हाल ही में वो नेहा धूपिया के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं, इसमें उन्होंने प्रेग्नेंट महिलाओं से उनकी फिटनेस को लेकर बात की थी और खुद को फिट रखने के लिए कहा था।
78
मीरा और नेहा ने प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ एक किलोमीटर तक पैदल मार्च भी किया था। बता दें, मीरा फिटनेस फ्रीक हैं। उन्हें अक्सर जिम के बाहर भी स्पॉट किया जाता रहा है।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।