- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब अचानक स्टूडियो पहुंची एक्ट्रेस तो सब कुछ देख शॉक्ड रह गई थी फिर ऐसे बनी एडल्ट स्टार
जब अचानक स्टूडियो पहुंची एक्ट्रेस तो सब कुछ देख शॉक्ड रह गई थी फिर ऐसे बनी एडल्ट स्टार
मुंबई. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हॉलीवुड फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी मिकेला स्पीलबर्ग ने एडल्ट स्टार बनने की ऐलान कर दिया है। मिकेला ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार ने भी उनके इस फैसला का काफी सपोर्ट किया है। वो एडल्ट स्टार पैसे कमाने के लिए बनना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है।
| Updated : Feb 21 2020, 09:17 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
मिकेला के इस ऐलान से हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है। ये पहली बार नहीं है जब एडल्ट स्टार्स को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इसस पहले एडल्ट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मिया खलीफा भी रही हैं। मिया खलीफा सिर्फ 21 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं।
28
मिया खलीफा बहुत कम समय में ही फेमस हो गई थीं। मिया गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं। हालांकि, अब वो इस इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा वक्त दे रही हैं। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग से इंगेजमेंट भी कर ली थी।
38
मिया खलीफा ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए थे और बताया था कि इसमें उनकी एंट्री कैसे हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक बार उन्हें एक लड़के ने बताया था कि वो उनके साथ काम करना चाहता है। बाद में जब मिया अचानक स्टूडियो पहुंचीं तो वहां सब कुछ देखकर वो शॉक्ड रह गई थीं क्योंकि उन्हें इसके बारे में नहीं पता था कि वहां पर एडल्ट फिल्में शूट की जाती हैं।
48
मिया खलीफा ने बताया कि जब वो स्टूडियो पहुंचीं तो उन्हें वहां काम करने वाले सभी लोग उन्हें अच्छे लगे। वो वहां पर बिल्कुल भी असहज नहीं हुईं। पहली बार जब वो वहां पहुंची थीं तो उन्होंने फिल्म नहीं शूट की थी बल्कि लोगों ने उनसे सिर्फ बात की थी।
58
एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वो दूसरी बार स्टूडियो गईं तो उन्होंने मूवी शूट की। उनका कहना था कि स्टूडियो काफी सुंदर था और उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, जो उन्हें खराब लगता। इसके साथ ही मिया ने ये भी बताया कि वहां पर जोर-जबरदस्ती की जाती ह कि नहीं।
68
मिया जबरदस्ती को लेकर कहती हैं कि वहां किसी पर भी कोई दबाव नहीं डाला जाता है और ना ही कोई डाल सकता है। अगर वो जबरदस्ती कोई भी एक्ट करने के लिए कहेंगे या करवाएंगे तो ये रेप बन जाएगा। मिया खलीफा का करियर सफल होने के साथ ही साथ विवादों में भी रहा है। मिया ने एक वीडियो हिजाब पहनकर शूट किया था, जिसे लेकर ISIS से उन्हें धमकी भी मिली थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला लिया था।
78
एक्ट्रेस अब नाम के आगे से एडल्ट स्टार का तमगा हटाना चाहती हैं, जिसके लिए वो कई बार कंपनी से अपील भी कर चुकी हैं और किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। इसके लिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई भी की लेकिन कंपनी नहीं सुनी।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।