- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मीनाक्षी शेषाद्रि से एकतरफा मोहब्बत करता था ये सिंगर, एक्ट्रेस की खातिर पत्नी को दे दिया था तलाक
मीनाक्षी शेषाद्रि से एकतरफा मोहब्बत करता था ये सिंगर, एक्ट्रेस की खातिर पत्नी को दे दिया था तलाक
मुंबई। 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) 57 साल की हो गई हैं। 16 नवंबर, 1963 को झारखंड के सिंदरी में जन्मीं मीनाक्षी का असली नाम शशिकला है। मीनाक्षी उनका स्क्रीन नेम है। मीनाक्षी आखिर बार 24 साल पहले आई फिल्म 'घातक' (Ghatak) में नजर आई थीं। मीनाक्षी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) एकतरफा प्यार करते थे। शादीशुदा होने के बावजूद कुमार सानू का अट्रेक्शन मीनाक्षी की तरफ रहा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
महेश भट्ट की फिल्म 'जुर्म' में कुमार सानू ने 'जब कोई बात बिगड़ जाए..' गाना गाया था। फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान ही कुमार सानू की मुलाकात मीनाक्षी से हुई। मीनाक्षी को देखते ही सिंगर उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। हालांकि, ये रिश्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया।
कुमार सानू ने करीब 3 साल तक मीनाक्षी से अपने अफेयर की बात छुपाकर रखी हालांकि, 1993 में उनकी पहली पत्नी रीता को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया था। रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था- सानू की कई गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से एक मीनाक्षी शेषाद्री भी हैं।
कहा जाता है कि कुमार सानू ने अपनी वाइफ रीता को मीनाक्षी शेषाद्री के कारण ही तलाक दिया था। रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था- कुमार सानू को नाम, पैसा, शोहरत सबकुछ मिला। लेकिन उन्होंने ग्लैमर को देखा। कुमार सानू को पैसा और ग्लैमर संभालना नहीं आया। वो अपने बच्चों की जिम्मेदारी भी नहीं लेना चाहते हैं।
कुमार सानू ने 80 के दशक में रीता भट्टाचार्य से शादी की थी। दोनों का 1994 में तलाक हो गया था। कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरी पत्नी का कहना था कि मैं उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता हूं। वो पागल है उसने मेरे भांजे के सिर पर हॉकी स्टिक से हमला किया था।
बता दें कि फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी उस वक्त मीनाक्षी को अपनी ज्यादातर फिल्मों में बतौर हीरोइन लेते थे और वो मन ही मन मीनाक्षी को चाहने भी लगे थे। हालांकि जब संतोषी ने मीनाक्षी से अपने प्यार का इजहार किया तो एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया। इसके बाद मीनाक्षी ने न सिर्फ बॉलीवुड छोड़ दिया बल्कि शादी कर विदेश में सैटल हो गईं।
बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद मीनाक्षी ने 1995 में हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर से शादी कर ली। ये शादी न्यूयॉर्क में रजिस्टर कराई गई। शादी के बाद दोनों पूरे परिवार के साथ ही टेक्सास में सैटल हो गए। मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम केंद्रा और दूसरे का नाम जोश है। अमेरिका में बसने के बाद मीनाक्षी दोबारा कभी सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आईं।
बता दें कि मीनाक्षी को बॉलीवुड में पहचान ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हीरो' (1983) से मिली। इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे। मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने फिल्मी सफर में 'आवारा बाप' (1985), 'मेरी जंग' (1985), 'अल्ला रक्खा' (1986), 'डकैत' (1987), 'गंगा जमुना सरस्वती' (1988), 'शंहशाह' (1988), 'जोशीले' (1989), 'जुर्म' (1990), 'आज का गुंडाराज' (1992), 'क्षत्रिय' (1993), 'दामिनी' (1993), 'घातक' (1996) सहित अन्य फिल्मों काम किया है।
पति हरीश मैसूर और बच्चों के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि।