MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • डार्क लिपस्टिक और नशीली आंखों में अदाएं दिखाती नजर आई मस्तराम की एक्ट्रेस, एक बोला- माचिस तो बस बदनाम है..

डार्क लिपस्टिक और नशीली आंखों में अदाएं दिखाती नजर आई मस्तराम की एक्ट्रेस, एक बोला- माचिस तो बस बदनाम है..

मुंबई। पॉपुलर वेब सीरिज 'मस्तराम' (Mastram) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में रानी चटर्जी ने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो फिरोजी कलर की बोल्ड ड्रेस में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। फोटो में रानी चटर्जी रेड डार्क लिपस्टिक, कानों में बड़े-बड़े झुमकों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रानी चटर्जी की ये तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20 2022, 06:06 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

एक यूजर ने लिखा- माचिस तो यूं ही बदनाम है, आग तो इन्होंने लगा रखी है। एक और शख्स ने कहा- लुकिंग हॉट। एक बोला- ब्यूटी और सेक्सी दोनों लग रही हैं आप। एक ने कहा- रानी जी पहले आप क्यूट थीं, लेकिन अब आप हॉट हो गई हो। 

28
Asianet Image

बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने पिछले कुछ महीनों में अपना वजन 80 से 65 किलो कर लिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- मैंने 80 से 65 किलो वजन कर लिया है, लेकिन फिर भी कुछ गधे ऐसे हैं जो बेतुके सवाल कर रहे हैं। वजन कम करना आसान नहीं होता है।

38
Asianet Image

एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया था- वजन कम करना मेरी लाइफ का सबसे अच्छा और बेस्ट डिसीजन था। लोग मुझे भद्दी-भैंस-मोटी बुलाते थे लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता था। मेरा माइंडसेट था कि मुझे जो खाना है खाऊंगी और मैं खुश थी। लेकिन मैंने रियलाइज किया कि जब आप अपना ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके साथ के लोग ही आपको लूजर समझने लगते हैं।

48
Asianet Image

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बारे में वैसे तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन एक बात है जो बेहद कम लोगों को ही पता होगी। रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और वो मुस्लिम हैं। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला बल्कि इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।  

58
Asianet Image

दरअसल ये किस्सा साल 2003 का है, जब पहली बार रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कैमरा फेस किया था। रानी चटर्जी उस वक्त फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ में काम कर रही थीं। इस फिल्म में रानी के अपोजिट मनोज तिवारी ने लीड किरदार निभाया था।

68
Asianet Image

रानी (Rani Chatterjee) बताती हैं कि जब वो 'ससुरा बड़ा पैइसावाला'  की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि उनका नाम बदल गया। रानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए वो बाहर गई थीं। वहां, उन्हें गोरखनाथ मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। ऐसे में डायरेक्टर को लगा कि उनके असली नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है।

78
Asianet Image

शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब एक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने बोल दिया 'रानी'। इस तरह फिल्म का सीन शूट हो गया। रानी (Rani Chatterjee) ने बताया कि जब किसी ने उनका सरनेम पूछा तो डायरेक्टर को जल्दी में कुछ सूझा नहीं और उन्होंने चटर्जी कह दिया। उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं तो मेरा नाम भी रानी चटर्जी पड़ गया।

88
Asianet Image

बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था। रानी चटर्जी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। 

ये भी पढ़ें
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
रानी चटर्जी
 
Recommended Stories
Top Stories