- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पागलों की तरह दिन-रात रोती थी ऐश्वर्या राय, इस एक्ट्रेस की वजह से नरक हो गई थी बच्चन बहू की जिंदगी
पागलों की तरह दिन-रात रोती थी ऐश्वर्या राय, इस एक्ट्रेस की वजह से नरक हो गई थी बच्चन बहू की जिंदगी
मुंबई. मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) की फिल्म छुपा रुस्तम (Film Chhupa Rustam) की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए है। यह फिल्म 23 मार्च, 2001 को रिलीज हुई। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर अजीज सेजावल थे। बात मनीषा की करें तो वे फिलहाल लाइमलाइट से दूर है। सौदागर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली मनीषा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी गिनती उन हीरोइनों में की जाती है जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर की। हालांकि, अब वे साल में कभी कभार ही किसी फिल्म में नजर आती है। इसी बीच मनीषा से जुड़ा एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से भी जुड़ा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऐश्वर्या राय की सलमान खान के लव स्टोरी कभी को पता है लेकिन सलमान से पहले उनका नाम एक और शख्स से जुड़ा था, जिसका नाम है राजीव मूलचंदानी। बता दें कि राजीव वहीं शख्स हैं जिनका नाम मनीष कोइराला के ब्वॉयफ्रेंड्स की लिस्ट में भी शामिल है।
राजीव ही वो शख्स है जिनकी वजह से ऐश्वर्या और मनीषा में जबरजस्त झगड़ा हो चुका है। 1999 में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी और मनीषा को खरी खोटी सुनाई थी। ऐश का यहीं इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मॉडलिंग की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो राजीव मूलचंदानी के बारे में नहीं जानता हो। राजीव 90 के दशक में बेहद पॉपुलर मॉडल थे। अगर किसी को मॉडलिंग में अपना करियर बनाना होता था तो इस काम के लिए राजीव का सपोर्ट मिलना बेहद जरूरी माना जाता था।
ऐश्वर्या से लेकर मनीषा कोइराला तक कई एक्ट्रेस उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। करियर के शुरुआती दौर में ऐश्वर्या की जिंदगी में उस वक्त राजीव प्यार बनकर आए थे।
1994 में ऐश मिस वर्ल्ड बनी और उनके पास फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। ऐश्वर्या भी मॉडलिंग से ज्यादा फिल्मों में काम करने को लेकर उत्साहित थी। जीन्स और और प्यार हो गया जैसी फिल्में फ्लॉप होने के बाद ऐश्वर्या पर एक फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लग चुका था। लेकिन उस दौरान मनीषा के सितारे बुलंद थे।
मनीषा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह राजीव को डेट कर रही हैं और उनके साथ रिलेशन में आने के लिए राजीव ने ऐश्वर्या को छोड़ा है। इतना ही नहीं मनीषा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के कारण ऐश्वर्या बेहद परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा था कि मैं इन सबके बारे में सोच-सोचकर दिन-रात रोती रहती हूं।
1999 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने पूरी घटना पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि वह मनीषा और राजीव की लव स्टोरी का हिस्सा नहीं हैं। दो महीने बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था और मनीषा किसी और के साथ थीं बल्कि मनीषा ने हर दूसरे महीने नया ब्वॉयफ्रेंड बनाती है।
ऐश्वर्या ने कहा था - मेरे लिए ये एक बड़ा झटका था। अगर उनका ब्रेकअप मेरी वजह से हुआ था तो वो एक ही बार में सारी बात क्यों नहीं बता रही हैं। क्यों 9 महीने के बाद वह एक और नया एंगल लेकर आईं। ब्रेकअप के चार साल बाद भी वह इस मुद्दे को उठा रही हैं तो इसकी वजह टूटा रिश्ता नहीं, बल्कि कुछ और है।
ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि मनीषा ने रेखा और श्रीदेवी जैसी अपनी सीनियर्स की कद्र नहीं की तो मैं क्या चीज हूं। फिर भी मैं चाहती हूं कि वह खुश रहें और अपनी लाइफ में सेटल हो जाएं।
बात वर्कफ्रंट की करें तो मनीषा के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, ऐश के पास बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं है। लेकिन वो डायरेक्टर मणि रत्नम की साउथ फिल्म में काम कर रही है। पोन्नियिन सेल्वन नाम की इस फिल्म में ऐश पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं।