- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जानें कौन है वो शख्स जिसने खिंची रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, इतने घंटे लगे थे इस फोटोशूट में
जानें कौन है वो शख्स जिसने खिंची रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, इतने घंटे लगे थे इस फोटोशूट में
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का जब से न्यूड फोटोशूट सामने आया है, तभी से हर तरफ खलबली मची हुई है। उनके इस फोटोशूट से ज्यादातर लोग नाराज है और अपने -अपने तरीके से गुस्सा जाहिर कर रहे है। इसी बीच आपको बताते हैं आखिर वो कौन फोटोग्राफर है, जिसने रणवीर की न्यूड फोटोज क्लिक की। इस फोटोग्राफर का नाम आशीष शाह है, जिन्होंने मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में इन फोटोज को क्लिक किया। इस फोटोशूट को पूरा करने में उन्हें करीब 3 घंटे लगे थे। ईटाइम्स से बात करते हुए आशीष से पूरे फोटोशूट के बारे में जानकारी ली। नीचे पढ़ें आखिर आशीष शाह ने क्या बताया रणवीर सिंह के इस न्यूड फोटोशूट के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
जब आशीष शाह से पूछा गया कि इस फोटोशूट का आइडिया किसका था रणवीर सिंह का या उनका अपना, तो उन्होंने कहा- यह रणवीर और मेरे बीच कोलाबोरेशन था। पेपर मैगजीन इस शूट के लिए उनसे काफी समय से बात कर रही थी। ये कोई आजकल में नहीं हुआ लेकिन इसे फाइनली शूट कर लिया गया।
आशीष ने बताया कि यह एक तरह से डिमांडिंग शूट था और इसमें फिजिकलिटी दिखानी थी। मैं चाहता था कि उसे कुछ खास पोस्चर में दिखाया जाए। उन्होंने बताया कि ये फोटोशूट मेहबूब स्टूडियो में किया गया था, जिसमें करीब 3 घंटे का समय लगा था।
रणवीर सिंह की फिजिकलिटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी भी तरह के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन की जरूरत थी क्योंकि वे हमेशा शेप में ही रहते है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने किम कार्दशियन के भी फोटोज क्लिक किए थे। मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं, लेकिन रणवीर के साथ मैंने पहली बार काम किया है।
फोटोशूट के दौरान रणवीर सिंह शरमा रहे थे या कॉन्शियस थे के सवाल का जवाब दते हुए आशीष शाह ने कहा- हम जब मिले उस वक्त वे काफी कम्फर्टेबल थे। वे शूट के दौरान न शर्माए और न ही कॉन्शियस हुए। उन्होंने बहुत अच्छे से परफॉर्म किया।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- शूट के दौरान हमारे बीच काफी हेल्दी रिलेशन रहे। मुझे लगता है कि वो जान गए थे आखिरी मैं चाहता क्या हूं। उन्होंने कहा- मैं तब तक किसी सेलिब्रिटी को शूट नहीं करता जब कि हम एक-दूसरे को अच्छे से जन न ले।
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर हो रहे विवाद को लेकर आशीष शाह ने कहा- यह सब एक अच्छे तरीके से किया, लेकिन एक वर्ग ऐसा होता है जो इस तरह की चीजों को पसंद नहीं करता है। मैंने उस पल जो सबसे बेहतर लगा उसे शूट किया।
बात रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो वे रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आएंगे। इसके अलावा वे करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी दिखेंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की वजह से रोक दी गई है।
ये भी पढ़ें
ये हैं अक्षय कुमार की खूबसूरत साली, ऐसे दिखते हैं साढू भाई, जानें कहां-क्या कर रही राजेश खन्ना की बेट
40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार
अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे शमशेरा, वीकेंड कलेक्शन की Top 5 मूवीज लिस्ट से भी बाहर
करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल
Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज