- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सलमान खान की मां के लिए मलाइका अरोड़ा ने कही थी ये बात, बताया था कैसा था सास सलमा का बिहेवियर
सलमान खान की मां के लिए मलाइका अरोड़ा ने कही थी ये बात, बताया था कैसा था सास सलमा का बिहेवियर
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। फिलहाल भारत में लोगों को लॉकडाउन से राहत मिली है। हालांकि, जरूरत के हिसाब से लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं भी अपने-अपने घरों में ही है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खान परिवार को लेकर अपनी ख्वाहिश बताई है। साथ ही सास सलमा के बिहेवियर को लेकर भी बात की।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अपनी एक्स सास सलमा खान के बारे में मलाइका ने खुलासा करते हुए बताया था- वो मेरे काम की बहुत बड़ी फैन थी। उन्होंने कभी मुझपर कोई दबाव नहीं डाला और यही वजह है कि मैंने अपने काम को बेहतरीन तरीके से किया।
मलाइका ने बताया था- खान फैमिली काफी मार्डन है और उनके तौर तरीके भी बेहद मॉर्डन है। वहां पर सबके साथ एक जैसा ही व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर वो दोबारा कभी जन्म लेती हैं तो वे फिर उसी घर में शादी करना चाहेंगी और खान परिवार की बहू बनना चाहेगी।
इस इंटरव्यू में मलाइका ने एक्स हसबैंड अरबाज खान को लेकर भी कई सारी बातें की थी। उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि वह ऐसे व्यक्ति है जो अपने आप में बहुत ज्यादा आश्वस्त है। और मुझे लगता है कि ऐसा ही आत्मविश्वास अगर आप में है तो कई चीजें बदली जा सकती है। इसलिए इस तरह के मुद्दे वाकई में हमें परेशान नहीं करते थे।
उन्होंने कहा था कि कई बार हमारे बीच चीजें अपने आप पॉप अप हो जाती थी। अरबाज उनमें से है जो दूसरों को समझते हैं, अपने आप में बहुत सहज है और खुद पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं। उन्होंने बताया था- अरबाज दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते थे और कहते थे उन्हें जो कहना है कहने दो।
19 साल साथ रहने के बाद मलाइका और अरबाज ने तलाक लिया था। तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा, वहीं अरबाज को जॉर्जिया एंड्रीयानी के साथ देखा जा रहा है। अर्जुन के साथ अपने रिश्ते के लिए मलाइका ने हिंट देते हुए कहा कि किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए। सब कुछ अपने समय से होता है।
मलाइका ने बताया था- तलाक से ठीक पहले की रात पूरा परिवार मेरे साथ बैठा और एक बार फिर पूछा, क्या तुम श्योर हो। क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो? मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। सबसे अच्छी सलाह थी कि लोगों ने कहा कि तुमने जो फैसला लिया है, उसे लेकर हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो।
मलाइका ने डिवोर्स के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।
अपने मम्मी-पापा, बहन की फैमिली और एक्स हसबैंड के साथ मलाइका अरोड़ा।