- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 46 की मलाइका के बारे में क्या सोचती हैं उनके बेटे की गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस ने किए कई बड़े खुलासे
46 की मलाइका के बारे में क्या सोचती हैं उनके बेटे की गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस ने किए कई बड़े खुलासे
मुंबई। मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है और कई मौकों पर वो इसका इजहार भी कर चुके हैं। 46 साल की मलाइका अपने रिश्ते को छुपाने पर यकीन नहीं करतीं। यही वजह है कि वो अर्जुन कपूर के साथ रोमांटिक वेकेशन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कुछ वक्त पहले अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपनी नई जिंदगी के अलावा, बेटे अरहान और उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी कई बड़े खुलासे किए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जब मलाइका से उनके बेटे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस दुनिया की सबसे कूलेस्ट मॉम्स में से एक हैं। ये बात मेरे आसपास रहने वाले लोग भी कहते हैं। लेकिन कुछ लड़कियां हैं, जिन्हें लगता है कि मैं ऐसी नहीं हूं पर मुझे नहीं लगता। वो मेरे घर आती हैं, हमारे साथ घूमती हैं। लेकिन मेरे दिमाग में हमेशा यह बात है कि मैं एक कूलेस्ट मॉम हूं और मेरा बेटा कूल किड है।
मलाइका ने बेटे अरहान के बारे में आगे कहा, वह उनमें से नहीं है जो अजीब महसूस करता है। छोटे-मोटे मुद्दे रहते हैं लेकिन वह जानता है कि ये सब मेरी मां से जुड़े हैं, इसलिए वो इन पर गर्व करता है।
मलाइका के मुताबिक, मैंने अरहान को कभी यह कहते नहीं सुना कि यह क्यों है, यह क्या है? मुझे लगता है कि बच्चे थोड़े चंचल और मुखर होते हैं और जो उनके मन में होता है या जो कुछ भी वो महसूस करते हैं, उसे फौरन कह देते हैं लेकिन अरहान ने कभी ऐसा नहीं किया।
अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, हर कोई दोबारा प्यार में पड़ना चाहता है, एक रिश्ते में आना चाहता है। कोई भी अपनी पूरी जिंदगी अकेले और सिंगल नहीं रहना चाहता है। भले ही मेरे आसपास के लोगों ने ऐसा-वैसा कहा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने यह चुनाव सोच-समझकर किया है।
बता दें कि मलाइका ने करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' पर इस बात को कबूल किया था कि वो अर्जुन कपूर को पसंद करती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते भी नजर आते हैं। मलाइका उम्र में अर्जुन कपूर से 12 साल बड़ी हैं। मलाइका जहां 46 साल की हैं वहीं, अर्जुन कपूर की उम्र महज 34 साल के हैं।
वैसे, मलाइका और अर्जुन की एक-दूसरे को लेकर फीलिंग्स किसी से छुपी नहीं है। अर्जुन कपूर ने फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल तौर पर स्वीकार किया था।
अर्जुन- मलाइका को अक्सर साथ देखा जाता है। कभी वे डिनर के बाद किसी रेस्त्रां के बाहर स्पॉट होते हैं तो कभी वे पब्लिक इवेंट्स में साथ नजर आ जाते हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भी वे साथ-साथ स्विट्ज़रलैंड पहुंचे थे।
मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज से 1998 में शादी की थी। हालांकि, 19 साल बाद कपल का 2017 में तलाक हो गया।
दोनों का एक 17 साल का एक बेटा अरहान है। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज इन दिनों मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।