- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral
गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral
एंटरटेनमेंट डेस्क. Malaika Arora Oops Moment Photos:मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी लुक और स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती है। उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर घूमते या फिर किसी इवेंट में बोल्ड लुक में देखा जाता है। वहीं, हाल ही में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर हुई, जिसमें वो अपनी ड्रेस के साथ काफी अनक्फर्टेबल फील करती नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जैसे ही वो अपनी गाड़ी से उतरी तो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थी। दरअसल, उनकी पैंट ने उन्हें धोखा दे दिया और उन्हें हाथों से संभालना पड़ा। उनकी फोटोज देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा की फोटोज और लोगों ने किस तरह किए कमेंट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ने काले रंग का छोटा टॉप पहन रखा है और सफेद पैंट कैरी कर रखी है।
फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा अपनी ड्रेस से काफी परेशान नजर आई। वे बार-बार अपने पैंट को हाथों से संभालती दिखी।
मलाइका अरोड़ा का इस दौरान काफी हॉट और बोल्ड देखने को मिला। बिना मेकअप भी मलाइका काफी सेक्सी नजर आ रही थी। उन्होंने अपनो बालों को टाइट बांध रखा था।
मलाइका अरोड़ा फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनका भद्दे कमेंट्स कर मजाक भी उड़ा रहे है तो कुछ ऐसे भी जो उनके लुक की तारीफ कर रहे है। एक का कहना है कि उन्होंने इस उम्र में भी खुद को मेंटेन करके रखा है।
वैसे आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपनी बोल्ड इमेज के लिए फेमस है। उन्हें तकरीबन हर इवेंट में हॉट और सेक्सी लुक में देखा जाता है।
फिल्मों में अपने आइटम नंबर के लिए फेमस लंबे समय से किसी फिल्म में डांस नंबर करती नजर नहीं आई है। हालांकि, हाल ही में उन्हें एक फैशन शो रैम्प वॉक करते देखा गया था।
ये भी पढ़ें
गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, इन सेलेब्स के घर पधारे विघ्नहर्ता, PHOTOS
सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर
बप्पा के चरणों से सिंदूर उठा ऐश्वर्या राय ने भरी मांग, लाल जोड़े में किए थे लालबाग के राजा के दर्शन
Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला
अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी
BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER, लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी