- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मलाइका अरोड़ा ने स्पोर्टस ब्रा, टाइट फिट लोअर में फ्लान्ट किया कर्वी फिगर-देखें 7 PHOTOS
मलाइका अरोड़ा ने स्पोर्टस ब्रा, टाइट फिट लोअर में फ्लान्ट किया कर्वी फिगर-देखें 7 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora flaunts her curvy figure in a sports bra, tight fit lower : मलाइका अरोड़ा बी टाउन की फैशन आइकॉन हैं। वे अक्सर अपना कर्वी फिगर प्लान्ट करती रहती हैं। दरअसल मलाइका फिटनेस क्रीक हैं। वे खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिम में हर दिन पसीना बहाती हैं। वहीं वे खुद योगा क्लास भी चलाती हैं। मलाइका अरोड़ा जब कभी जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं तो देखने वाला बस मुंह खोलकर देखते रह जाता है। छैंया-छैंया गर्ल एक बार फिर स्पोर्टस ब्रा, टाइट फिट लोअर में कर्वी फिगर फ्लान्ट करते हुए दिखी हैं, देखें उनका कातिलाना अंदाज़....
- FB
- TW
- Linkdin
)
मलाइका अरोड़ा आज यानि 19 अक्टूबर को स्किनी पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में स्पॉट की गई हैं। इसमें उन्होंने अपना परफैक्ट फिगर दिखाया है। एक्ट्रेस ने खुले हेयर पर उसपर हैट भी कैरी किया है।
मलाइका अरोड़ा ने अपने इस जिम आउटफिट को ब्लैक कैप, स्लीपर्स के साथ पूरा किया है, वे एक हाथ में वाटर बॉटल भी पकड़े हुईं थीं ।
वायरल पिक्स में मलाइका अरोड़ा ऑरेंज ( सेफ्रॉन) कलर के स्पोर्ट्स टॉप और ग्रे लोअर में बेहद बोल्ड और हॉट लग रहीं हैं।
मलाइका अरोड़ा को पैपराज़ी ने बांद्रा के दिवा योगा के बाहर स्पॉट किया है । एक्ट्रेस का वर्कआउट लुक देखकर उनके फॉलोअर्स सरप्राइज़ रह गए हैं।
मलाइका ने अपने इस वर्कआउट लुक को ब्लैक कैप, स्लीपर्स और वॉटर बोटल के साथ कम्प्लीट किया और फोटोग्राफर को जमकर पोज़ दिए।
वायरल पिक्स में मलाइका अरोड़ा एकदम नापतौल वाले फिगर साइज में दिखाई दे रही हैं। उनकी बॉडी कर्व्स, पतली कमर को लेकर भी फैंस ने कॉमेन्ट किए हैं।
मलाइका ने बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग्स, म्यूज़िक वीडियो और टीवी पर रियलिटी शो में पार्टीसेपिट किया है।
इंटरनेट पर मलाइका का ये लुक वायरल हो गया है, इसे देखकर फैंस बस आहें भर रहे हैं।
और पढ़ें...
BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा