- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बहन के पति के गले में हाथ डाले नजर आईं मलाइका, गोवा में मनाया जश्न
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बहन के पति के गले में हाथ डाले नजर आईं मलाइका, गोवा में मनाया जश्न
मुंबई. देश-दुनिया में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी न्यू ईयर अपने -अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। मलाइका अरोड़ा ने बहन और फैमिली के साथ गोवा में नए साल का जश्न मनाया। जश्न मनाते उनकी कुछ फोटोज सामने आईं है। एक फोटो में वे बहन अमृता के पति शकील लड़क के गले में बाहें डाले रोमांटिक नजर आ रही है। वहीं एक फोटो में वे फ्रेंड्स के साथ बिकिनी में बीच पर मस्ती करती दिख रही है। अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। उनके साथ एक्ट्रेस किम शर्मा भी नजर आ रही है।
| Updated : Jan 03 2020, 02:38 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
दूसरी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने स्विजरलैंड में न्यू ईयर मनाया। वे पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ बीच मस्ती करती नजर आईं। सोही ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। एक फोटो में इनाया मम्मी-पापा का हाथ समुद्र में खड़े होकर नए साल का स्वागत करतीं नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में कुणाल पत्नी सोहा को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
26
सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ स्विजरलैंड न्यू ईयर मनाया।
36
गोवा में मलाइका अरोड़ा, किम शर्मा और अमृता अरोड़ा।
46
फ्रेंड्स के साथ गोवा बीच पर मस्ती करतीं मलाइका अरोड़ा।
56
फ्रेंड्स के साथ मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा।
66
पति और बच्चों के साथ अमृता अरोड़ा।