- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- होने वाले पति को स्कूल में ही दिल दे बैठी थीं भाग्यश्री, घरवाले नहीं थे तैयार तो भागकर की शादी
होने वाले पति को स्कूल में ही दिल दे बैठी थीं भाग्यश्री, घरवाले नहीं थे तैयार तो भागकर की शादी
मुंबई। फिल्म 'मैंने प्यार किया' से रातोंरात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री 51 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 23 फरवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। भाग्यश्री के फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से हुई थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले ने उनका करियर चौपट कर दिया। 'मैंने प्यार किया' के बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं लेकिन उन्हें फिर वो कामयाबी नहीं मिल पाई। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद भाग्यश्री अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। बता दें कि भाग्यश्री के दो बच्चे हैं बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका।
| Updated : Feb 24 2020, 12:55 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
भाग्यश्री के मुताबिक, उनकी और हिमालय की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। हिमालय पूरी क्लास में सबसे शैतान था और मैं उस क्लास की मॉनिटर थी। हम दोनों क्लास के बाहर और भीतर अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे। हालांकि तब तक हमने कभी एक-दूजे को डेट नहीं किया था। यहां तक कि उसने स्कूल के आखिरी दिन भी मुझसे कुछ नहीं कहा।
28
फिर एक दिन हिमालय ने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और इसके बाद वो करीब एक हफ्ते तक मुझसे कहने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पीछे हट जाता था। फाइनली, मैंने उससे कहा कि देखो जो कुछ कहना है कह दो और मैं वादा करती हूं कि जवाब पॉजिटिव होगा। इसके बाद उसने कहा कि वो मुझे पसंद करता है।
38
चूंकि हमारी फैमिली शादी के खिलाफ थी, इसलिए हमने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। वो दिन हमारे लिए फैसले का दिन था कि हम जीवनसाथी बनेंगे या नहीं। इसके बाद हमने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे।
48
शादी के बाद भाग्यश्री की पहली ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' सुपरहिट रही। हालांकि भाग्यश्री ने अब फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने पति और फैमिली को वक्त देना उचित समझा। शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके बेटे अभिमन्यु का जन्म हुआ। भाग्यश्री के मुताबिक, मुझे फिल्में छोड़ने का कोई दुख नहीं है, बल्कि इस बात की खुशी है कि मैं अपने पति और परिवार के साथ हूं।
58
'कच्ची धूप' टीवी शो से शुरू किया था करियर : भाग्यश्री ने अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो होनी-अनहोनी, किस्से मियां बीवी के, समझौता, आंधी जज्बातों की, संबंध, कागज की कश्ती, तन्हा दिल तन्हा सफर, कभी-कभी और लौट आओ त्रिशा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। भाग्यश्री ने कुछेक भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।
68
भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में अपने बच्चों और अन्य काम के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि वे हसबैंड के साथ मिलकर मीडिया कंपनी सृष्टि एंटरटेनमेंट चलाती हैं। उनकी बेटी अवंतिका ने लंदन से बिजनेस में ग्रैजुएशन किया है और बेटा अभिमन्यु बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है।
78
मेरे ग्रैंड पेरेंट्स सांगली के पैलेस में रहते थे। हम वहां साल में 2-3 बार जाते थे। मुझे याद है हम हर साल गणेश उत्सव वहां सेलिब्रेट करते थे। वो पांच दिन का सेलिब्रेशन होता था। जिसके लिए हमारा पूरा शहर इंतजार करता था। बल्कि आज भी वो सभी हमारे पैलेस में दर्शन के लिए आते हैं और हमारे साथ विसर्जन में शामिल होते हैं।
88
पति हिमालय दसानी के साथ भाग्यश्री।