- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Ajay Devgn संग लिंकअप की खबरों से इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, 22 साल बाद खोला राज
Ajay Devgn संग लिंकअप की खबरों से इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, 22 साल बाद खोला राज
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Choudhary) का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली महिमा लंबे समय से पर्दे से दूर है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वे फिल्म दिल क्या करें (Film Dil Kya Karein) की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ उनके लिंकअप की खबरें उड़ी थी। जबकि अजय ने कुछ महीने पहले ही काजोल (Kajol) से शादी की थी। इस फिल्म अजय-महिमा के अलावा काजोल भी थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
महिमा ने बताया- फिल्म दिल क्या करें की शूटिंग के दौरान उनकी और अजय देवगन के लिंकअप की खबर फिल्म के डायरेक्टर ने ही उड़ाई थी। इसकी वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में काफी दिक्कतें खड़ी हो गई थी।
महिमा दिल क्या करे की शूटिंग कर रही थीं। तभी उनकी कार का एक्सिडेंट हुआ था, जिसने उन्हें फिजिकल और इमोशनली तोड़कर रख दिया। इस घटना के बाद उन्होंने सारी उम्मीद ही छोड़ दी थी। उनके चेहरे पर कई निशान आ गए थे। एक मैगजीन में एक्सिडेंट के बाद महिमा की फोटो छपी थी। इसके बाद उन्हें जख्मी चेहरे वाला बुलाया जाने लगा था। महिमा कहती हैं कि वह बात उन्हें आज भी चुभती है।
महिमा ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद उन्होंने डायरेक्टर से कहा था कि उनके क्लोज अप शॉप न लें। पहले डायरेक्टर मान गए थे, इसके बावजूद वह क्लोज अप शॉट ले रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि अजय ने या बात नोटिस की और मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि तुम तैयार नहीं हो? मैंने मना किया तो उन्होंने डायरेक्टर सहित सभी से कहा कि उन्हें तकलीफ न दी जाए। वह एक्सीडेंट से उबर रही हैं। चीजें इंतजार कर सकती है।
उन्होंने बताया कि अजय की बात सुनकर डायरेक्टर ने कहा कि सेट को तोड़ना है। इस पर अजय ने कहा कोई बात नहीं। इस घटना के बाद डायरेक्टर ने मेरे और अजय के लिंक अप की खबर उड़ाई। अजय की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई थी।
महिमा ने बताया- फिल्म दिल क्या करें के प्रोड्यूसर अजय देवगन और काजोल थे। उन्होंने पूरी कोशिश की कि मेरे इस एक्सीडेंट के बारे में किसी को पता न चल सके क्योंकि उस समय ये बात मेरा पूरा करियर बर्बाद कर सकती थी।
उन्होंने बताया- हौसला देने के लिए अजय ने मुझे अपनी चोट के निशान भी दिखाए। उन्होंने पूरी कोशिश की कि मुझे बेस्ट इलाज मिले। उन्होंने मुझे बेंगलुरु में नहीं बल्कि मुंबई इलाज कराने के लिए भेजा।
बात करें महिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद उन्होंने दिल क्या करे, धकड़न, कुरुक्षेत्र और बागबान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। वह आखिरी बार 2016 में आई बंगाली फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं।