MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • एक्ट्रेस की दर्दभरी लाइफः नहीं मिला पति का सपोर्ट, 2 बार हुआ मिसकेरेज-एक हादसे ने बिगाड़ा चेहरा

एक्ट्रेस की दर्दभरी लाइफः नहीं मिला पति का सपोर्ट, 2 बार हुआ मिसकेरेज-एक हादसे ने बिगाड़ा चेहरा

मुंबई. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) अपने करियर में ऊंचाइयां छू रही थीं, जब जिंदगी ने उन्हें झटका दिया। पूरा स्टारडम रातोंरात खत्म हो गया। एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। बता दें कि महिमा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक कार एक्सीडेंट के बाद उनके चेहरे पर काफी चोटें आईं और उन्हें कई दिनों के लिए ब्रेक लेन पड़ गया। हालांकि महिमा ने कमबैक किया और कामयाब भी रहीं। हाल ही में महिमा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी, पति से तलाक, मिसकेरेज और बेटी की कस्टडी को लेकर कई सारे बातें की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे फिल्म दिल क्या करें के डायरेक्टर ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ उनके अफेयर की खबरें उड़ा दी थी। बता दें कि 2006 में उन्होंने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी।

Asianet News Hindi | Updated : Apr 06 2021, 05:34 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने बताया- शादी टूटने के पीछे कई छोटी-छोटी वजहें रहीं। पति के साथ मेरी कई बातों को लेकर बहस होती थी। इन बातों के बारे में मैं घर पर किसी को नहीं बताती थी। इसके बाद मेरे दो मिसकैरेज भी हुए।

28
Asianet Image

महिमा बताया- शायद मैं अंदर से खुश नहीं थी या मैं एक हैप्पी स्पेस में नहीं थी, इसके कारण ऐसे हुआ। मेरी मुश्किल घड़ी में मां और बहन ने मेरा साथ दिया। जब मैं बाहर जाती थी तो अपनी बेटी को मां के घर पर रखकर जाती थी वह उसका बहुत ख्याल रखती थीं। 

38
Asianet Image

महिमा आगे कहती हैं कि जब मेरे मिसकेरेज हुए तो मुझे पति का सपोर्ट नहीं मिला। कई बार लोग इनसेंसिटिव हो जाते हैं। मेरी मां ने मेरा बहुत साथ दिया। मेरी मां को पार्किंसन था। एक दिन मेरे भाई ने मुझे बताया कि मां के पास कुछ ही साल हैं। उस दौरान मैं डिप्रेशन से भी गुजरी। मैं छोटी-छोटी बातों पर रोने लगती थी।

48
Asianet Image

बेटी की कस्टडी को लेकर महिमा ने बताया- जब मैं बाहर जाती तो वह आता था और कहता था कि मैं अपनी बेटी को लेकर जा रहा हूं। जब मैं मुंबई में होती थी तो वह देखने भी नहीं आता था। इन सबसे मैं परेशान हो गई थी। मेरी एक दोस्त ने कहा कि यह सब बंद करना होगा। कोर्ट जाओ और चीजें खत्म करो। आखिरकार हम अलग हो गए।

58
Asianet Image

1999 में फिल्म दिल क्या करें की शूटिंग के दौरान महिमा बड़े हादसे का शिकार हो गई थी। उन्होंने बताया- मैं अपने शूट के लिए जा रही थी, इसी दौरान दूध वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी और पूरी कार टूट गई थी। मेरे शरीर को कोई हड्डी नहीं टूटी लेकिन पूरा चेहरा खराब हो गया था। 

68
Asianet Image

महिमा ने आगे बताया- मुझे लगा मैं मर रही हूं और उस समय मेरी मदद करने कोई अस्पताल नहीं आया। अस्पताल पहुंचने के काफी समय बाद मेरी मां आई, मेरी मां के बाद अजय देवगन आए और उन्होंने इस बारे में जानकारी ली। मैंने खड़े होकर जब अपना चेहरा शीशे में देखा तो डर गई क्योंकि ये बेहद डरावना लग रहा था। जब मेरे चेहरे की सर्जरी हुई तो शीशे के 67 टुकड़े निकले थे।

78
Asianet Image

महिमा ने अपने इसी इंटरव्‍यू में यह भी खुलासा किया है कि कैसे अजय देवगन के साथ उनके अफेयर की अफवाह ने पर्सनल लाइफ में नुकसान पहुंचाया। जबकि अजय ने दुर्घटना के बाद महिमा की सबसे ज्‍यादा मदद की थी।

88
Asianet Image

बात करें महिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद उन्होंने दिल क्या करे, धकड़न, कुरुक्षेत्र और बागबान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। वह आखिरी बार 2016 में आई बंगाली फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories