MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • बेटी को Kiss, बेटे पर संगीन आरोप तो इस एक्ट्रेस के लिए छोड़ी पत्नी, विवादों भरी है महेश भट्ट की जिंदगी

बेटी को Kiss, बेटे पर संगीन आरोप तो इस एक्ट्रेस के लिए छोड़ी पत्नी, विवादों भरी है महेश भट्ट की जिंदगी

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट (mahesh bhatt) 72 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 सितंबर, 1948 को मुंबई में हुआ था। वे एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्में बनाई। फिल्मों में बोल्ड कंटेंट के लिए फेमस महेश की रील और रियल लाइफ हमेशा विवादों में रही हैं। जिस तरह उनकी फिल्में बोल्ड होती हैं, वैसे निर्णय उन्होंने अपनी जिंदगी में भी लिए थे। वे 24 साल छोटी बेटी पूजा भट्ट (pooja bhatt) के साथ लिपलॉप करके भी विवादों में आ चुके हैं। इतनी ही नहीं उनका बेटा राहुल भट्ट (rahul bhatt) आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का जिम ट्रेनर भी रहा है। हालांकि, राहुल जब उन्हें ट्रेन कर रहा था तब वे नहीं जानते थे हेडली आतंकी है। महेश ने अपनी पहली पत्नी किरण भट्ट (kiran bhatt) को परवीन बाबी (parveen babi) की वजह से छोड़ दिया था। बता दें कि महेश और किरण की बेटी है पूजा।

Asianet News Hindi | Updated : Sep 26 2020, 10:36 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट ने लव मैरिज की थी। इनके पिता हिंदू थे तो वहीं मां शिया मुसलमान। महेश हमेशा अपने पिता से दूर ही रहे, क्योंकिन उनकी मां ने नानाभाई भट्ट से दूसरी शादी कर ली थी। उनके भाई मुकेश भट्ट भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

28
Asianet Image

महेश जब 20 साल के थे तभी से ही उन्होंने विज्ञापनों के लिए लेखन शुरू कर दिया था। हालांकि, स्कूल के दिनों से ही उन्होंने पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया था। ऐसा माना जाता है कि महेश के व्यक्तित्व पर ओशो का काफी असर है, क्योंकि महेश ओशो रजनीश के अनुयायी हैं।

38
Asianet Image

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निर्देशक राज खोसला के साथ बतौर सहायक निर्देशक के की थी। महेश ने पहली बार 1970 में आई फिल्म 'संकट' का निर्देशन किया था। कई शुरुआती असफलताओं के बाद 1979 में आई फिल्म 'लहू के दो रंग' से महेश को सफलता मिली। इससे बाद तो इनके कदम रूके नहीं। इन्होंने अपने ही जीवन से प्रेरित हो 'अर्थ' फिल्म का निर्माण किया। 

48
Asianet Image

महेश भट्ट का निजी जीवन भी खूब चर्चा में रहा। 1970 में उन्होंने किरण भट्ट से शादी की, जिससे उनके दो बच्चे, पूजा और राहुल भट्ट, हैं। लेकिन परबीन बॉबी से इश्क के चलते किरण को छोड़ दिया। महेश और परवीन बॉबी का अफेयर 3 साल तक चला। दोनों लिव-इन में थे, लेकिन परवीन की मानसिक बीमारी के कारण महेश ने उन्हें छोड दिया था।

58
Asianet Image

इसके बाद महेश ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की। आलिया, महेश और सोनी की ही बेटी हैं। सालों पहले बेटी पूजा भट्ट के साथ एक मैग्जीन के लिए लिपलॉक सीन देने के कारण भी उनको काफी विवादों का सामना करना पड़ा था।

68
Asianet Image

1985 में 'जनम' फिल्म में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को परदे पर उतारने की कोशिश की, जिसकी बेहद तारीफ भी हुई। इसी दौर में उन्होंने 'आशिकी' बनाई। कहा जाता है कि ये फिल्म उनकी और किरण की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित थी। फिल्म 'नाम' में भी उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ पन्नों को उजागर किया था।

78
Asianet Image

महेश भट्ट ने 'अर्थ', 'सारांश', 'जन्‍म', 'नाम', 'काश', 'डैडी', 'तमन्ना' और 'जख्म' जैसी संवेदनशील फिल्मों का निर्माण किया। वहीं उन्होंने राज, जिस्म, पाप, मर्डर, रोग, जहर, मर्डर 2, जिस्म 2 जैसी फिल्में बनाकर बोल्ड फिल्मों के डायरेक्टर के तौर पर पहचान बनाई।

88
Asianet Image

अपनी तीनों बेटियों के साथ महेश भट्ट।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories