- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Mahashivratri 2022: Hrithik Roshan के पैरेंट्स राकेश रोशन-पिंकी पहुंचे मंदिर, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की
Mahashivratri 2022: Hrithik Roshan के पैरेंट्स राकेश रोशन-पिंकी पहुंचे मंदिर, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की
मुंबई. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) के दिन देशभर में लोग भोलेनाथ के दर्शन करने मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी भगवान शिव की पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे। भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसमें में एक नाम ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के माता-पिता भी हैं। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और पिंकी रोशन (Pinky Roshans) परिवार समेत पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। आइए देखते हैं तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
राकेश रोशन अपनी पत्नी पिंकी रोशन के साथ पनवेल के पास स्थित शिव मंदिर में पहुंचे। हालांकि इस पूजा में ऋतिक रोशन नहीं नजर आए।
राकेश रोशन अपनी पत्नी पिंकी रोशन के साथ भगवान भोले का जलाभिषेक किया। कपल ने एक साथ मिलकर शिव की पूजा की।
महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म निर्माता ने भगवान शिव को दूध चढ़ाकर फिर जल चढ़ाकर विधिवत पूजा अर्चना की।
मंदिर पहुंचे राकेश रोशन ने व्हाउट टी-शर्ट और पैंट पहना था। वहीं, उनकी वाइफ ने पिंक कलर का सूट पहना था।
भगवान भोले हर किसी पर अपनी कृपा दृष्टि बना कर रखते हैं। राकेश रोशन अपने परिवार समेत बाबा भोले की आराधान करते हुए आशीर्वाद लिया।
बता दें कि पनवेल के आप्टा गांव स्थित शिव मंदिर को ऋतिक रोशन के नानाजी ने बनवाया था। हर साल रोशन परिवार यहां पूजा करने पहुंचती हैं। भक्तों के लिए लंगर का आयोजन करती है।
बता दें कि इन दिनों रोशन परिवार ऋतिक के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ डेट कर रहे हैं। सबा का राकेश रोशन समेत तमाम परिवारवालों के साथ अच्छी बॉन्डिंग हैं।
राकेश रोशन के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही अपने बेटे ऋतिक की फिल्म 'कृष' का अगला सीक्वेंस लाने जा रहे हैं। बता दें राकेश कृष 4 का डायरेक्शन कर रहे हैं और उम्मीद है जल्द ही एक और हिट फिल्म निकलेगी।
और पढ़ें:
MAHASHIVRATRI 2022: पार्वती बिन शिव अधूरे...टीवी की ये एक्ट्रेस निभा चुकी हैं मां दुर्गा का किरदार
शादी के 32 साल बाद BHAGYASHREE ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू