- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- छोटे कपड़े पहन समुंदर किनारे मुस्कुराती नजर आई 53 साल की Madhuri Dixit, फैमिली संग मना रही छुट्टियां
छोटे कपड़े पहन समुंदर किनारे मुस्कुराती नजर आई 53 साल की Madhuri Dixit, फैमिली संग मना रही छुट्टियां
मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना के केस रोज बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आने से अछूते नहीं रहे है। हाल ही में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के शो डांस दीवाने के 18 क्रू मेंबर्स को कोरोना हो गया है। इसके बाद से शो के बाकी मेंबर्स में दहशत फैल गई है। जहां एक तरफ शो में कोरोना आउटब्रेक हो गया है, वहीं दूसरी ओर शो की जज माधुरी दीक्षित मालदीव में छुट्टी मनाने निकल गई हैं। उन्होंने मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते फोटो शेयर की है। सामने आई फोटो में माधुरी ने प्रिंटेड शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने हैट और चश्मा भी पहना हुआ है। वे समुंदर किनारे खड़ी मुस्कुराती नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
माधुरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हेलो फ्रॉम पैराडाइ। उन्होंने अपनी पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। वहीं, उनकी फोटो पर फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर फराह खान ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- मालदीव में तुम्हारा स्वागत है मैड्स।
आपको बता दें कि माधुरी यहां अपने दोनों बेटे अरिन-रियान और पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ आई है। उनके पति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे फैमिली के साथ समुंदर में बोटिंग का मजा ले रही है।
माधुरी ने पति के साथ जहां समुंदर का आनंद लिया वहीं, बेटों के साथ भी वे मस्ती करती नजर आई।
मालदीव जाने से पहले माधुरी ने वर्चुअल होली भी खेली। माधुरी ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए वर्चुअल होली खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने पति के साथ होली की एक पुरानी फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- यह साल बहुत ही अलग है इसलिए होली का त्यौहार वर्चुअली सेलिब्रेट करने के लिए मुझे ज्वाइन करे।
माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। नेने भी मराठी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं।
हालांकि, 2011 में वो फैमिली के साथ इंडिया लौट आईं। शादी के 4 साल बाद यानी 2003 में माधुरी ने बड़े बेटे अरिन को जन्म दिया। अरिन के जन्म के दो साल बाद 2005 में उन्होंने छोटे बेटे रियान को जन्म दिया।
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म अबोध से अपने करियर का आगाज किया। भले ही माधुरी ने 80 के दशक में अपने करियर का आगाज किया हो, लेकिन उनको पहली बड़ी कामयाबी 8 साल के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब के जरिए मिली। इस सफलता के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।
माधुरी दीक्षित को सिर्फ तीन साल की उम्र में ही डांस सीखने की इच्छा जागी। उन्होंने कथक कला की प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिसके बाद वो एक ट्रेंड प्रोफेशनल कथक डांसर बनीं। बता दें कि माधुरी दीक्षित अपने शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में किस्मत उन्हें बॉलीवुड की तरफ खींच लाई और वो एक कामयाब स्टार बन गईं।
माधुरी ने कुछ समय पहले एक एंटरनेटमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में बताया था- हम किसी भी अन्य सामान्य फैमिली की तरह हैं और अपने बच्चों को लॉ प्रोफाइल में रखते है ताकि वे मीडिया से दूर रहे। फैन्स भी समझते हैं कि मेरे लिए कुछ चीजें पर्सनल हैं और वो हमेशा इस बात ध्यान रखते है और सम्मान करते हैं। मुझे अपनी लाइफ के हर दिन को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकती। लेकिन फिर भी उनके चट में रहती हूं और बताती रहती हूं कि क्या चल रहा है।