- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रणबीर की टीचर बन नहीं मिला स्टारडम तो अब कार्तिक की 'स्कूल गर्लफ्रेंड' बनी ये एक्ट्रेस
रणबीर की टीचर बन नहीं मिला स्टारडम तो अब कार्तिक की 'स्कूल गर्लफ्रेंड' बनी ये एक्ट्रेस
मुंबई. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'लव आजकल' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें सारा और कार्तिक आर्यन के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। इसके साथ ही सारा का इसमें बोल्ड अंदाज भी देखने के लिए मिला था। वहीं, ट्रेलर में एक नया चेहरा भी देखने के लिए मिला था, जो कि कार्तिक की स्कूल गर्लफ्रेंड के किरदार में थी।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

'लव आजकल' में कार्तिक आर्यन की स्कूल गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस आरुषि शर्मा हैं। उन्हें ट्रेलर में देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे कि आखिर ये नया चेहरा कौन है? लोगों ने उनकी एक्टिंग पसंद भी किया। बता दें, आरुषि बॉलीवुड में कोई न्यू कमर नहीं हैं।
27
कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने से पहले आरुषि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी हैं। वो इम्तियाज अली की 'तमाशा' में रणबीर की स्कूल टीचर का रोल प्ले करती दिखी थीं। हालांकि, उन्हें इस फिल्म में किसी ने नोटिस नहीं किया और कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।
37
इसके बाद उन्हें इम्तियाज अली ने लीड रोल के तौर पर कार्तिक और सारा की 'लव आजकल' में कास्ट करने के लिए सोचा और आरुषि को इसमें उन्हें कार्तिक की स्कूल गर्लफ्रेंड के रोल मिला। इसके अलावा आरुषि Little Things एक्टर ध्रुव सेगल के साथ एक शॉर्ट वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन इससे भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली। उम्मीद है 'लव आजकल' के बाद आरुषि को पहचान मिल जाएगी।
47
आरुषि बिहार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी पढ़ाई भी बिहार की प्रकाश यूनिवर्सिटी से हुई है। आरुषि को 'तमाशा' में उनके काम के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली। बता दें, बतौर लीड एक्ट्रेस आरुषि की 'लव आजकल' पहली फिल्म है।
57
आरुषि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 12 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
67
आरुषि 'लव आजकल' में कार्तिक आर्यन की स्कूल गर्लफ्रेंड लीना का रोल प्ले कर रही हैं। वो 90 के दशक की लड़की के किरदार में हैं, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड से पब्लिकली मिलने में डरती हैं। ट्रेलर में देखने के लिए मिला कि वो कई जगह पर कार्तिक आर्यन से दूर भागती हैं, जो कि ऑडियंश पर एक अलग छाप छोड़ने का काम करती हैं। इस पॉजिटिव किरदार से दर्शक काफी प्रभवित हो सकते हैं।
77
बहरहाल, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की 'लव आजकल' वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें सारा, कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आएंगे।