- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दूसरी बार मां बनने वाली है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया 5 महीने का बेबी बंप
दूसरी बार मां बनने वाली है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया 5 महीने का बेबी बंप
मुंबई. अक्षय कुमार के साथ कुछ फिल्मों में स्क्रीन शेयर करने वाली लीसा हेडन दोबारा प्रेग्नेंट है। हाल ही में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'Having a healthy hair care regime and strong hair is as important for me as training for a strong body 💪. Which is why I choose'. बता दें कि लीसा 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। लीसा ढाई साल के बेटे की मां है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

लीसा ने 2016 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे।
25
लीसा शादी के दो महीने पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। शादी के ढाई महीने बाद उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर प्रेग्नेंसी को कन्फर्म किया था।
35
लीसा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। डिनो ने शादी करने से पहले डेढ़ साल लीसा ने उन्हें डेट किया था।
45
लीसा ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को वेडिंग की जानकारी दी थी।
55
लीसा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आईं थी। इसके अलावा लीसा बॉलीवुड में 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन', 'द शौकीन्स', 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'हाउसफुल-3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।