- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दूसरी बार मां बनी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, दिया बेटे को जन्म, लाडले की आने के खुशी में हुई भावुक
दूसरी बार मां बनी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, दिया बेटे को जन्म, लाडले की आने के खुशी में हुई भावुक
मुंबई. अक्षय कुमार के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुकी लीसा हेडन हाल ही में दोबारा मां बनी है। लीसा ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- इस छोटे से आशीर्वाद ने मेरे दिल को एक तरह से छुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ। मैं पूरी तरह से अवाक रह गई और प्यार से आप दोनों को देखते रही और विश्वास नहीं होता कि मैं आपकी मम्मा हूं। 'लियो और जैक' और मेरे हमेशा के लिए वैलेंटाइन- कल हमारी 5वीं सालगिरह थी जिस दिन हम मिले थे, 13 फरवरी को शुक्रवार के दिन, जीवन कभी भी एक जैसा नहीं रहा। मेरे साथ परिवार बनाने के लिए धन्यवाद।
| Updated : Feb 20 2020, 10:38 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
बता दें कि लीसा पहले से ही ढाई साल के बेटे की मां है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की फोटो में देख सकते हैं कि उनके बड़ा बेटा जैक अपने छोटे भाई का हाथ उसे प्यार से देखते हुए लेटा हुआ है।
26
लीसा ने 2016 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे।
36
लीसा शादी के दो महीने पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। शादी के ढाई महीने बाद उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर प्रेग्नेंसी को कन्फर्म किया था।
46
लीसा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। डिनो ने शादी करने से पहले डेढ़ साल लीसा ने उन्हें डेट किया था।
56
लीसा ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को वेडिंग की जानकारी दी थी।
66
लीसा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आईं थी। इसके अलावा लीसा बॉलीवुड में 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन', 'द शौकीन्स', 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'हाउसफुल-3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।