- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तो क्या इस वजह से अक्षय की फिल्म का नाम रखना पड़ा 'लक्ष्मी बॉम्ब', डायरेक्टर ने सुनाई दिलचस्प कहानी
तो क्या इस वजह से अक्षय की फिल्म का नाम रखना पड़ा 'लक्ष्मी बॉम्ब', डायरेक्टर ने सुनाई दिलचस्प कहानी
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) को लेकर लोग काफी भड़के हुए हैं। खासकर फिल्म के टाइटल और इसके बैकग्राउंड में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। तमाम विवादों के बीच डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इसके नाम के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। राघव के मुताबिक, पहले वो इस फिल्म का टाइटल तमिल वर्जन की तरह 'कांचना' ही रखना चाहते थे। लेकिन बाद में इसे 'लक्ष्मी बॉम्ब' कर दिया। आखिर क्यों फिल्म का नाम रखा 'लक्ष्मी बॉम्ब...'
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
एक इंटरव्यू के दौरान राघव लॉरेंस ने बताया, हमारी तमिल फिल्म का नाम 'कांचना' रखा गया था, जिसका मतलब होता है सोना। यह लक्ष्मीजी का ही एक रूप है। शुरुआत में हिंदी रीमेक का नाम भी मैं कांचना ही रखना चाहता था। लेकिन बाद में कुछ और लोगों की सहमति से तय हुआ कि इसका नाम हिंदी के दर्शकों के हिसाब से होना चाहिए। बाद में हमने फैसला किया कि लक्ष्मी से अच्छा क्या हो सकता है।
इंटरव्यू में राघव ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय पर जोर देने वाली कहानी ही क्यों चुनी। उनके मुताबिक, मैं एक ट्रस्ट चलाता हूं और कुछ ट्रांसजेंडर्स ने मेरे ट्रस्ट की मदद की। जब मैंने उनकी कहानी सुनी तो मैं अपनी फिल्म में लक्ष्मी के किरदार के जरिए उनकी कहानी सभी को सुनाना चाहता था।
राघव के मुताबिक, इस फिल्म (कांचना) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसलिए हमने इसे (हिंदी रीमेक को) 'लक्ष्मी बॉम्ब' नाम दिया। जिस तरह लक्ष्मी बम के धमाके को भुलाया नहीं जा सकता, उसी तरह लीड किरदार ट्रांसजेंडर लक्ष्मी पावरफुल है। इसलिए फिल्म के लिए यह नाम अच्छा है।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ नाम के एक शख्स का किरदार निभाया है, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करता है। यह खुलासा होने के बाद फिल्म पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। साथ फिल्म के नाम द्वारा देवी लक्ष्मी के अपमान का भी आरोप लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया फिल्म के बायकॉट को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है। एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं होता कि अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के जोकरों में शामिल हैं। मैं सोचता था कि वे दूसरों से अलग हैं। अब लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। प्लीज #BoycottLaxmiBomb, #ShameOnAkshayKumar को री-ट्वीट करें।
एक यूजर ने कहा- अक्षय हम आपके साथ थे। लेकिन हमारे लिए देश और धर्म पहले है। नेता और अभिनेता उसके बाद। हम शर्मिंदा हैं कि आप आर. भारत के खिलाफ कोर्ट गए और ऐसी फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं, जो लव जिहाद को बढ़ावा देती है।
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। अक्षय कुमार ने इसे शेयर करते हुए लिखा था- जहां कहीं भी हैं, वहीं रूक जाएं और तैयार हो जाएं देखने #लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी।
पहले यह फिल्म 22 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।