- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुंह के बल गिरते ही जब चली गई थी काजोल की याददाश्त, फिर कमरे में अकेली बैठकर रोती रहती थी घंटों
मुंह के बल गिरते ही जब चली गई थी काजोल की याददाश्त, फिर कमरे में अकेली बैठकर रोती रहती थी घंटों
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में लोग परेशान है। अभी भी इस वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, भारत में सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। उनसे जुड़े कई कहानी-किस्से और थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। इसी बीच शाहरुक खान (shahrukh khan) और काजोल (kajol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (kuch kuch hota hai) की रिलीज के 22 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर करन जौहर की ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म शाहरुख और काजोल के साथ रानी मुखर्जी (rani mukerjee)भी थी। फिल्म में रानी का कैमियो था फिर भी उनके काम की खूब तारीफ हुई। आइए आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फिल्ममेकर करन जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने हाय हाय रे है ये लड़का.. की शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल से गिर गई थीं और 2-3 दिन तक उनकी याददाश्त चली गई थी।
उन्होंने बताया था- मॉरीशस के कोको होटल में वो कमरे में अकेली बैठकर रोती रहती थीं और जब उनकी बात हमने अजय देवगन से कराई तो धीरे-धीरे याददाश्त आने लगी। लेकिन काजोल साइकिल से गिरने के दौरान चेहरे के बल गिरी थी, शुक्र है कोई गंभीर घटना नहीं घटी।
इस फिल्म से करन जौहर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान खान भी कुछ देर के लिए नजर आए थे। करन ने सलमान वाले रोल के लिए कई लोगों को अप्रोच किया था लेकिन सब ने रिजेक्ट कर दिया था। चंद्रचूड़ सिंह ने तो उन्हें काफी घंटे इंतजार करवाया और फिर फिल्म करने से मना कर दिया। बाद में अमन मेहरा वाले रोल के लिए सलमान को कास्ट कर लिया गया था।
कम ही लोग जानते हैं कि सिर्फ 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी कुछ कुछ होता है ने 100 करोड़ रुपए से अधिक का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। हम आपके हैं कौन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सहित ये उस समय की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही थी।
फिल्म में टीना के रोल के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को लिया गया था। ट्विंकल ने 11 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी थी। बाद में रानी ने इस रोल को बखूबी निभाया था। इसी फिल्म से रानी रातों रात सुपरस्टार बनी थीं।
काजोल-शाहरुख-रानी की यह तिकड़ी आज भी याद की जाती है। करन जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है।
काजोल से पहले अंजलि का रोल जूही चावला को दिया गया था। फिल्म का टाइटल जुगल हंसराज ने दिया था लेकिन यह टाइटल जावेद अख्तर को पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के गाने लिखने से मना कर दिया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी की उम्र मात्र 19 साल थी। रानी की आवाज भारी होने की वजह से करन चाहते थे उनकी आवाज डब हो लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म में रानी ने डायलॉग्स खुद नहीं बोले।
बता दें कि फिल्म के गाने 'कोई मिल गया...' की शूटिंग के लिए साढ़े 5 हजार रुपए की एक टी-शर्ट शाहरुख के लिए खरीदी गई थी। ये टी-शर्ट इतनी टाइट थी कि शाहरुख इसे पहनने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, करन के मनाने पर उन्होंने ये टी-शर्ट पहन ली थी।
इसी फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सना सईद और परजान दस्तूर से डेब्यू किया था। फिल्म में परजान का सिर्फ एक ही डायलॉग था वो भी उनकी ओरिजन आवाज में नहीं था। ये आवाज चाइल्ड आर्टिस्ट कैवल्य चड्ढा की थी।