- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने से मच गया बवाल
कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने से मच गया बवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटरनेट पर एक सेक्स क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि इसमें नज़र आ रही लड़की सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा हैं। अंजलि का कहना है कि क्लिप में जो लड़की दिख रही है, वह वे नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी है और इंटरव्यूज में भी वे अपना दुखड़ा रो रही हैं। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये अंजलि अरोड़ा हैं कौन, जिनकी कथित वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर आग लगाईं हुई है। आइए आपको बताते हैं अंजलि के बारे में सबकुछ....
- FB
- TW
- Linkdin
)
21 साल की अंजलि अरोड़ा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। वे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो काफी पॉपुलर हैं। खासकर लोग उनके डांस मूव्स के दीवाने रहते हैं।
अंजलि को पहचान भुबन बदयाकर के गाए बंगाली गीत 'कच्चा बादाम' पर डांस परफॉर्म करने के बाद मिली थी।लोगों को इनका यह वीडियो इतना पसंद आया कि यह देखते ही देखते वायरल हो गया और अंजलि सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं।
अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर मौजूदगी की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 11.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 277 K सब्सक्राइबर हैं।
अंजलि अरोड़ा को कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉकअप इंडिया' में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा चुका है। शो के विजेता मुनव्वर फारूकी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था। लोगों ने तो दोनों के नामों को मिलाकर नया नाम 'मुंजलि' दे दिया था। अंजलि शो की दूसरी रनरअप रही थीं, जबकि इसकी पहली रनरअप पायल रोहतगी थीं।
लॉकअप में भले ही अंजलि की नजदीकियां मुनव्वर फारूकी के साथ देखने को मिली थीं, लेकिन असल जिंदगी में वे डिजिटल क्रिएटर आकाश सनसनवाल को डेट कर रही हैं।
अंजलि के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम अश्विनी अरोड़ा, मां का नाम बबिता अरोड़ा और भाई का नाम अभिषेक अरोड़ा है।
अंजलि को कई म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है। इनमें 'ओ हमनशीं' 'सूफी सूफी' और 'शायद फिर से' जैसे गाने शामिल हैं।
हाल ही में अंजलि का नया सॉन्ग 'सैयां दिन में आना रे' रिलीज हुआ है, जो 1951 में आई फिल्म 'बहार' के गाने का रीमेक वर्जन है।
और पढ़ें...
वायरल SEX क्लिप से परेशान 'कच्चा बादाम' की डांसर अंजलि अरोड़ा, सफाई देते-देते रो पड़ीं
राजू श्रीवास्तव की ताजा HEALTH UPDATE: कॉमेडियन 23 घंटे से वेंटिलेटर पर, अब तक नहीं आया होश