- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- विद्युत जामवाल की ऑनस्क्रीन पत्नी इस टीवी एक्टर को 3 साल से कर रही डेट, गुपचुप कर चुकी है सगाई
विद्युत जामवाल की ऑनस्क्रीन पत्नी इस टीवी एक्टर को 3 साल से कर रही डेट, गुपचुप कर चुकी है सगाई
मुंबई. विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'खुदा हाफिज' आज यानी कि 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है। इससे पहले मूवी के ट्रेलर को यूट्यूब पर जारी किया गया था। इसे फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म को रिलीज से पहले ही दर्शकों को अच्छा खासा सोशल मीडिया पर सपोर्ट मिला। 'खुदा हाफिज' की रिलीज के मौके पर इसमें विद्युत की पत्नी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय के बारे में बता रहे हैं। वो अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर पहले चर्चा में रह चुकी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'खुदा हाफिज' में विद्युत जामवाल की पत्नी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय तीन सालों से टीवी एक्टर करम राजपाल को डेट कर रही हैं। दोनों साथ में सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते हैं।
करण और शिवालिका की सगाई भी हो चुकी है। दोनों सेलेब्स ने 2018 जनवरी में गुपचुप तरीके से सगाई की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर रस्में निभाते हु्ए अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की थी। बता दें, इनकी सगाई से पहले भी एक बार इंगेजमेंट की अफवाह उड़ चुकी थी।
गौरतलब है कि करम छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना चेहरा हैं और शिवालिका फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखती हैं। वह साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करती थीं।
बहरहाल, अगर अब शिवालिका और विद्युत स्टारर फिल्म खुदा हाफिज के बारे में बात करें तो ये एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है। इसमें शिवालिका विद्युत की पत्नी नरगिस चौधरी का रोल प्ले कर रही हैं, जो जॉब की तलाश में अब्रोड जाती है, लेकिन वापस नहीं आती है।
समीर चौधरी का रोल प्ले कर रहे विद्युत अपनी पत्नी नरगिस को बहुत प्यार करते हैं और उसे बचाने के लिए वो भी अब्रोड जाते हैं। इस पूरी कड़ी में रोमांस और जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिलता है।