- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे
Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध गए हैं। सात फेरे लेने के बाद कपल ने अपनी शादी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटोज में कैटरीना के हाथों में सगाई की अंगूठी और गले में मंगलसूत्र देखा जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना ने जो रिंग पहनी है वो हीरे की है और उसके बीच में नीलम पत्थर जड़ा है। इसकी कीमत 7.4 लाख रुपए हैं। अंगूठी टिफनी एंड कंपनी की है। वैसे, आपको बता दें कि कैटरीना ही नहीं बॉलीवुड की अन्य हीरोइनों ने भी अपनी शादी पर कीमती सगाई की अंगूठी पहनी। इनमें से ज्यादातर एक्ट्रेसेस की सगाई की अंगूठी की कीमत करोड़ों में है। तो इस मामले में कैटरीना बाकी हीरोइनों से पीछे रह गई। नीचे पढ़ें करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की सगाई की अंगूठी की कीमते के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और असीन (Asin) तक को सगाई में करोड़ों की अंगूठी मिली थी। लेकिन बात अगर बच्चन बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की करें तो उनकी अंगूठी की कीमत अन्य एक्ट्रेसेस की तुलना में कम है।
अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली के साथ दिसंबर 2017 में शादी की थी। अनुष्का ने अपनी सगाई में करीब 1 करोड़ रुपए की रिंग पहनी थी। बताया जाता है कि यह वेडिंग रिंग विराट ने खुद सेलेक्ट की थी। इस रिंग को चुनने में विराट ने लगभग तीन महीने लगाए थे क्योंकि वह अनुष्का को सबसे खूबसूरत एंगेजमेंट रिंग पहनाना चाहते थे।
प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ क्रिश्चियन और हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी। इस दौरान सब्यसाची ने इंटरव्यू में बताया कि प्रियंका ने हिंदू शादी में जो गहने पहने उनमें 22 कैरेट गोल्ड में जापान से आए मोती और अनकट हीरे जड़े हुए थे। इससे पहले सगाई में निक ने प्रियंका को डायमंड रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपए है।
शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी सगाई में काफी महंगी अंगूठी पहनी थी। शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी, उस दौरान उन्होंने अपनी सगाई में 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जाती है।
ऐश्वर्या राय ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। कहा जाता है कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को तकरीबन 50 लाख रुपए की रिंग पहनाई थी, जो 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग थी।
करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। चूंकि करीना को डायमंड रिंग पहनने का शौक है, ऐसे में उनकी पसंद को देखते हुए सैफ ने शादी के वक्त उन्हें 5 कैरेट प्लेटिनम बैंड वाली डायमंड रिंग तोहफे में दी थी। हालांकि, इसकी कीमत सामने नहीं आई है।
असिन ने 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी। असिन ने अपनी सगाई में 6 करोड़ रुपए की 20 कैरेट वाली सॉलिटेयर रिंग पहनी थी। ये रिंग असिन को उनके पति ने गिफ्ट में दी थी, जिसपर 'AR' लिखा था।
2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दीपिका ने सगाई में सिंगल सॉलिटेयर स्क्वेयर डायमंड रिंग पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपए बताई जाती है।
सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की है। शादी से पहले सगाई में सोनम को आनंद ने करीब 90 लाख रुपए की डायमंड रिंग पहनाई थी।
विद्या बालन ने 2012 में प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ ने उन्हें सगाई में एंटीक गोल्ड रिंग गिफ्ट की थी, जिसमें लगा रूबी स्टोन बहुत खूबसूरत लग रहा था। इसकी कीमत तकरीबन 75 लाख रुपए बताई जाती है।
ये भी पढ़ें -
Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क
Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन
पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा
पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते
चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी