- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चौंकना मत अगर आपको पता चले कि 'टाइटैनिक' की ये एक्ट्रेस सुमंदर में नहीं बल्कि बाथ टब में डूबी थी
चौंकना मत अगर आपको पता चले कि 'टाइटैनिक' की ये एक्ट्रेस सुमंदर में नहीं बल्कि बाथ टब में डूबी थी
मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक (titanic) में काम कर फेमस हुई एक्ट्रेस केट विंसलेट (kate winslet) 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 5 अक्टूबर, 1975 को रीडिंग, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। लाइफ में तीन शादियां करने वाली केट तीन बच्चों की मां है। आपको बता दें कि 23 साल पहले आई फिल्म टाइटैनिक ने केट को रातोंरात स्टार बना दिया था। इतना ही नहीं डायरेक्टर जेम्स कैमरन की इस फिल्म को 70वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 14 नॉमिनेशन मिले थे। फिल्म के खाते में बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित 11 अवॉर्ड्स आए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गौरतलब है कि 23 साल पहले रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, केट के साथ फिल्म में लीड रोल में थे।
वैसे, बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में केट के समुंदर में डूबने वाला जो सीन है वो असल में एक बाथ टब में शूट किया गया था।
इस फिल्म 1333 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'टाइटैनिक' की शूटिंग करना स्टार्स के लिए बेहद मुश्किल भरा काम था।
फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू को कई महीनों तक पानी में ही शूटिंग करनी पड़ी थी। शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू मेंबर किसी रहस्यमयी बीमारी का शिकार हो गए थे।
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइटैनिक मात्र 3 फीट पानी में ही डूबा था।
रोमांटिक-ड्रामे से भरी ये फिल्म आरएमएस टाइटैनिक के डूबने की सच्ची घटना पर अधारित थी।
बता दें कि ब्रिटेन के यात्री जहाज टाइटैनिक उस समय का दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था, जिसे कभी न डूबने वाला जहाज कहा जाता था। हालांकि, यह बात गलत साबित हुई और 10 अप्रैल, 1912 को शुरू हुए अपने पहले सफर के दौरान ही टाइटैनिक हादसे का शिकार होकर उत्तरी अटलांटिक सागर में डूब गया था।
इस हादसे में 1513 लोगों की मौत हो गई थी। जहाज का पहला मलबा 75 साल बाद 27 जुलाई, 1987 को निकाला गया था।