- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करवा चौथ पर प्रीति जिंटा को सजी-धजी देख खुद को रोक नहीं पाया पति, स्माइल देख कर लिया KISS
करवा चौथ पर प्रीति जिंटा को सजी-धजी देख खुद को रोक नहीं पाया पति, स्माइल देख कर लिया KISS
मुंबई. 4 नवंबर को देशभर की महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था और कुंवारी लड़कियों ने मनचाहा वर पाने के लिए इस व्रत को किया था। ऐसे में इस त्योहार की धूम स्टार्स के बीच भी देखने के लिए मिली थी। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे। ऐसे में अब प्रीति जिंटा ने भी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वो सजी-धजी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। खुद को ये काम करने से नहीं रोक पाया एक्ट्रेस का पति...
- FB
- TW
- Linkdin
)
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है इसमें उनके पति जेने गुडनइफ उन्हें गाल पर kiss करते नजर आ रहे हैं। वहीं, हैवी नेकलेस, मांग टीका और बड़ी नथ में करवा चौथ पर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी स्माइल और भी प्यारी लग रही थी।
प्रीति ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'आप सभी को हैप्पी करवाचौथ, मेरे लिए ये अभी तक में सबसे बड़ा व्रत था- दुबई से इसकी शुरुआत, मेरे पति परमेश्वर को ढेर सारा प्यार।'
बता दें, प्रीति जिंटा ने 2016 में विदेशी ब्वॉयफ्रेंड जेने गुडनइफ से शादी की थी। एक्ट्रेस ने जब उनसे शादी की तो वो 41 साल की थीं। शादी से पहले एक्ट्रेस 34 बच्चों की मां बन गई थीं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति ने 2009 में 34 बच्चियों को ऋषिकेश के एक अनाथालय से अडॉप्ट किया था। यह मौका था उनके 34वें बर्थडे का। एक्ट्रेस ने 34 बच्चियों की मां बनना स्वीकार किया था।
जेने गुडनइफ के साथ रिलेशनशिप में आने और शादी से पहले प्रीति जिंटा का नाम नेड वाडिया, युवराज सिंह, ब्रेट ली, विक्रम चटवाल और सैफ अली खान जैसे स्टार्स के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।