- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Karwa Chauth: पत्नी को Kiss करते नजर आए कपिल शर्मा, इधर अनिल कपूर के घर धूमधाम से मना फेस्टिवल
Karwa Chauth: पत्नी को Kiss करते नजर आए कपिल शर्मा, इधर अनिल कपूर के घर धूमधाम से मना फेस्टिवल
मुंबई. दुनियाभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने इस उत्सव को पूरी शिद्दत के साथ मनाया। करीब-करीब सभी ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ करवा चौथ मनाते हुए कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज में देखा जा सकता है कि पहले गिन्नी ने चांद की पूजा और पति का आरती उतारी। इसके बाद कपिल ने पत्नी को गले लगाकर किस किया। इसी तरह अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर भी हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया। नीचे देखें सेलेब्स के करवा चौथ सेलिब्रेशन की शानदार फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ इस मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आई। इस दौरान उन्होंने लाल रंग का सूट और लाइट ज्वैलरी कैरी कर रखी थी।
कपिल शर्मा द्वारा शेयर एक फोटो में गिन्नी हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आ रही है एक अन्य फोटो में पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के गले लगते भी नजर आए।
हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर पर उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर पद्मिनी कोल्हापुरे, शजा मोरानी मीरा राजपूत, रीमा जैन, अनीशा मल्होत्रा सहित अन्य सेलेब्स शामिल हुए।
वरुण धवन और नताशा दलाल का यह पहला करवा चौथ था। वरुण ने सेलिब्रेशन का फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें नताशा छन्नी से पति को देखती नजर आ रही है। दोनों इस दौरान सिम्पल लुक में नजर आए।
सोनाली बेंद्रे ने करवा चौथ का त्योहार घर पर ही मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें ने ऑरेंज कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
यामी गौतम का यह पहला करवा चौथ है। इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। इन फोटोज में वे मांग में सिंदूर, लाल लिपस्टिक और मंगलसूत्र पहने बेहद खूबसूरत दिख रही है।
दिशा परमार और राहुल वैद्य का भी यह पहला करवा चौथ सेलिब्रेशन था। इस दौरान दिशा लाल साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहने काफी खूबसूरत दिखी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है।
लाल साड़ी में पत्नी युविका चौधरी को किस करते नजर आए प्रिंस नरूला। प्रिंस-युविका ने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है।
सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी करवा चौथ मनाया। प्रेग्नेंट चारू ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे राजस्थानी आउटफिट में पति राजीव सेन के साथ खूबसूरत दिख रही है।
ये भी पढ़े
इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू
Karwa Chauth 2021: ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन रखते हैं उपवास, ये भी पत्नियों के रखते हैं व्रत
दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर
फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा
सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद
न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS