MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • मनमानी और आपसी टसल के चलते करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक को जब फिल्मों से कर दिया था OUT

मनमानी और आपसी टसल के चलते करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक को जब फिल्मों से कर दिया था OUT

मुंबई. कार्तिक आर्यन (KartikAryan) को प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) ने अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कार्तिक ने फिल्म के कई सारे सीन शूट भी कर लिए थे लेकिन उनके गलत बर्ताव ने करन को यह कदम उठाने को मजबूर किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक ने फिल्म के लिए लगभग 20 दिनों तक शूटिंग की थी। उनके फिल्म से बाहर होन के बाद मेकर्स को फिर से शूटिंग करनी पड़ेगी। सूत्र के मुताबिक करन को कार्तिक के बाहर जाने से 20 करोड़ रुपए का नुकसान होगा लेकिन वो इसके लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि कार्तिक ही नहीं इंडस्ट्री में ऐसे में कई सेलेब्स है जिन्हें मनमानी करने और अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते फिल्म के मेकर्स ने मूवी से बाहर किया। आपको बता दें कि जिन फिल्मों से इन स्टार्स को बाहर किया गया उनमें से ज्यादातर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18 2021, 01:41 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

जहां करीना कपूर को फिल्म कहो ना प्यार से उनकी मां बबिता की वजह से बाहर कर दिया गया था वहीं ऐश्वर्या राय को शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते से सिर्फ सलमान खान की वजह से बाहर कर दिया था। सलमान ने सेट पर जाकर काफी हंगामा किया था। 
 

210
Asianet Image

ऐश्वर्या राय को अजीज मिर्जा की फिल्म चलते चलते में शाहरुख खान के साथ कॉस्ट किया था लेकिन खबर है कि उस वक्त सलमान खान, ऐश्वर्या के ब्वॉयफ्रेंड थे। एक बार सेट पर उन्होंने काफी तमाशा कर दिया था। इस वजह से फिल्म में फिर रानी मुखर्जी को लिया गया।
 

310
Asianet Image

करीना कपूर को फिल्म कहो ना प्यार में ऋतिक के साथ कॉस्ट किया गया था लेकिन बाताया जाता है कि फिल्म के दौरान करीना की मां बबीता सेट पर काफी दखल देती थी। इसी वजह से करीना को हटाकर फिल्म में अमीषा पटेल को लिया गया था।

410
Asianet Image

विद्या बालन से पहले द डर्टी पिक्चर में कंगना रनोट को मिला था लेकिन टाइप-कास्ट होने के डर से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। बाद में विद्या बालन ने फिल्म में अपना जादू चलाया था। कंगना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये रोल विद्या को मिला क्योंकि उन्होंने फिल्म में वाकई चार चांद लगा दिए थे।

510
Asianet Image

फिल्म जोधा अकबर के लिए पहले मेकर्स ने रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया था। लेकिन बाद में आपसी मनमुटाव के चलते रणबीर को फिल्म से बाहर कर दिया गया था और ऋतिक रोशन को लिया गया। ये बात जानकर ऋषि कपूर काफी नाराज हुए थे।

610
Asianet Image

कंगना रनोट के फिल्म मणिकर्णिका की कमान संभालने के बाद सोनू सूद फिल्म से हट गए। दरअसल, दोनों के बीच कुछ सीन्स को दोबारा शूट करने के को लेकर मतभेद हो गया था। बाद में उनका रोल मोहम्मद जीशान अय्यूब ने किया था।

710
Asianet Image

ऐश्वर्या राय ने फिल्म बादशाहो साइन की थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि फिल्म में इमरान हाश्मी तो उन्होंने काम करने से मना कर दिया। इसकी वजह यह है कि एक बार कॉफी विद करन चैट शो के इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था जिससे वो काफी नाराज हुई थी। ऐश्वर्या के बाद फिल्म में ईशा गुप्ता को कास्ट किया गया था।

810
Asianet Image

फिल्म ब्लैक में करीना कपूर, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं। करीना, संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं, मगर जैसे ही अमिताभ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में भंसाली को करीना की जगह रानी मुखर्जी को साइन किया। बता दें कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने के बाद से ही बच्चन और कपूर फैमिली के बीच अनबन थी। इस अनबन के चलते करीना के हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक निकल गई।

910
Asianet Image

सुशांत सिंह राजपूत ने संघर्ष कर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। दमदार एक्टिंग के बावजूद सुशांत को यशराज के कहने पर गोलियो की रासलीला- रामलील और बेफिक्रे में नहीं लिया गया। इसके अलावा छिछोरे हिट होने के बाद भी उनसे करीब 6 फिल्में छीन ली गई थी।

1010
Asianet Image

जिया खान महज 16 साल की उम्र में पहली फिल्म तुमसा नहीं देखा में काम किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद डयरेक्टर अनुराग बासु को लगा की वो इस रोल के लिए अभी काफी छोटी है। इसलिए उन्हें रिप्लेस करके फिल्म में दीया मिर्जा को लिया गया था।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories