- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 15 साल की बेटी के हीरोइन बनने के सवाल पर भड़की करिश्मा कपूर फिर जो कहा उसे सुनकर सभी हुए हैरान
15 साल की बेटी के हीरोइन बनने के सवाल पर भड़की करिश्मा कपूर फिर जो कहा उसे सुनकर सभी हुए हैरान
मुंबई. बॉलीवुड के कई स्टार किड्स फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। सारा अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, प्रनूतन बहल, वर्धन पुरी जैसे स्टारकिड्स ने फिल्मों में कदम रखा। हालांकि, इनमें से सभी को सफलता नहीं मिली। रिपोर्ट्स की मानें तो एक और स्टार किड डेब्यू करने जा रहा है और वो है करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर। हालांकि, स्पॉटब्वॉय से इंटरव्यू में करिश्मा ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि करिश्मा ने डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है।
| Updated : Apr 14 2020, 10:02 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
आपकी बेटी समायरा डेब्यू करने वाली है, इसमें कितनी सच्चाई है ? इसका जवाब देते हुए करिश्मा ने कहा- आप को ये किसने बताया, ये सच नहीं है। मेरी बेटी भले ही फिल्मों से जुड़ी हर चीज पसंद करती है लेकिन इस समय वो पर्दे के पीछे है।
26
करिश्मा ने कहा- समायरा और उनका ग्रुप एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। वो पूरा ग्रुप सीख रहा है। इस समय किसी तरह को कोई योजना नहीं है। मैं आपको बता दूं समायरा बहुत छोटी है और वो स्कूल में है। इस समय समायरा जो कुछ कर रही हैं वो सिर्फ एक एक्सट्रा एक्टिविटी है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।
36
क्या समायरा को अपनी तरह एक्ट्रेस बनाना चाहती है, सवाल के जवाब में करिश्मा ने कहा- ये सब उसके ऊपर है। मैं उसको कभी भी फोर्स नहीं करूंगी। लेकिन वो कुछ भी करे मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी। मैं उसके हर फैसले की इज्जत करूंगी।
46
करिश्मा की बेटी समायरा 15 साल की हो गई हैं। समायरा का जन्म 11 मार्च, 2005 को मुंबई में हुआ था। हालांकि, समायरा के मम्मी-पापा यानी करिश्मा और संजय कपूर का तलाक हो चुका है लेकिन फिर भी समायरा पापा के बेहद करीब है। वे अक्सर अपने भाई कियान के साथ पापा से मिलते जाती है।
56
तलाक के बाद संजय ने बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया गया है तो वहीं करिश्मा को एक डुप्लेक्स दिया। बता दें कि संजय बच्चों की पढ़ाई और बाकी खर्च भी उठा रहे हैं।
66
करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। यह करिश्मा की पहली और संजय की दूसरी शादी थी। 2012 में दोनों अलग हो गए। करिश्मा मां बबिता के साथ मुंबई में रहने लगी थीं।