- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कुली नंबर 1 के सेट से करिश्मा ने शेयर कीं 25 साल पुरानी फोटो, एक बोला- कुछ लोगों ने इस गाने का कचरा कर दिया
कुली नंबर 1 के सेट से करिश्मा ने शेयर कीं 25 साल पुरानी फोटो, एक बोला- कुछ लोगों ने इस गाने का कचरा कर दिया
मुंबई। इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कुली नंबर वन' (Coolie No.1) काफी चर्चा में है। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि लोग इस फिल्म की तुलना इसी नाम से 25 साल पहले आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर वन से कर रहे हैं। इसी बीच, करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर 'कुली नंबर वन' के सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने कमाल का काम किया था। फिल्म का हर गाना, डायलॉग और सीन काफी पसंद किया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
करिश्मा कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो फिल्म के मशहूर गाने 'हुस्न है सुहाना' की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में करिश्मा और गोविंदा डायरेक्टर डेविड धवन और फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे हैं।
25 साल पुरानी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा- हुस्न है सुहाना ची ची ( गोविंदा) संग मेरा पहला गाना था। ये डांस की एक जबरदस्त जर्नी थी, जो मैंने गोविंदा और डेविड जी के साथ तय की थी। कुली नंबर वन की टीम को मेरी शुभकामनाएं।
करिश्मा कपूर की इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ईमानदारी से कहूं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कोई इस मूवी और गाने को हरा नहीं सकता। रीमेक तो हमेशा ही निराश करते हैं।
वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- पुराना वाला आइकॉनिक था, आप बेस्ट हो लोलो। एक और शख्स ने कहा- और कुछ लोगों ने इस आइकॉनिक गाने का कचरा कर दिया।
करिश्मा कपूर की इस पोस्ट पर वरुण धवन ने भी रिएक्ट किया। वरुण धवन ने करिश्मा को आइकॉनिक बताया है। वहीं रणवीर सिंह और दूसरे सेलेब्स ने भी करिश्मा कपूर की तारीफ की है।
बता दें कि इससे पहले भी करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने अपनी ही फिल्म 'दिल तो पागल है' का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे डांस करती नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर कोरोना के दौरान रिलीज हुई वेब सीरीज मेंटलहु़ड में नजर आई थीं। इस सीरीज में करिश्मा कपूर की एक्टिंग की तारीफ हुई थी।
फिल्म 'कुली नंबर वन' के गाने मैं तो रस्ते से जा रहा था में गोविंदा और करिश्मा कपूर।