- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिस पति ने हनीमून पर ही कर दिया था करिश्मा कपूर का सौदा उसे छोड़ इनके साथ आई रिलेशन में लेकिन...
जिस पति ने हनीमून पर ही कर दिया था करिश्मा कपूर का सौदा उसे छोड़ इनके साथ आई रिलेशन में लेकिन...
मुंबई. करिश्मा कपूर फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन अपनी वेब सीरीज मेंटलहुड को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। एकता कपूर की इस वेब सीरीज में करिश्मा ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वैसे देखा जाए तो करिश्मा ने जितनी सफलता अपने करियर में प्राप्त की, उतनी वे अपनी पर्सनल लाइफ में हासिल नहीं कर पाई। अभिषेक बच्चन से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने तलाकशुदा बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। हालांकि, इस शादी में पहले ही दिन से कुछ भी ठीक नहीं रहा। बता दें कि करिश्मा इन दिनों बेटी और बेटे के साथ घर पर वक्त बीता रही है।
| Updated : Mar 27 2020, 10:17 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
आईबी टाइम्स को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी निजी जिंदगी के उस राज को खोला था, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह सकता है। करिश्मा ने बताया था कि जब वह हनीमून पर थे, तो पति संजय ने अपने दोस्तों के साथ उनका सौदा कर कीमत तक लगा दी थी। पति ने अपने दोस्तों के साथ करिश्मा को सोने तक मजबूर कर दिया था। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया। संजय से तलाक लेने के बाद करिश्मा मुंबई के बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशनशिप में आई।
210
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक करिश्मा फिर से शादी नहीं करना चाहती हैं। खबरों की मानें तो करिश्मा ने दो से तीन महीने पहले ही संदीप से अलग होने का फैसला कर लिया था। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि करिश्मा चाहती थीं कि संदीप अपनी पत्नी अशिता को डिवोर्स दें, लेकिन बाद में स्थिति बदली और करिश्मा ने संदीप संग ही अपने रिश्ते को आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया।
310
कुछ खबरों के मुताबिक करिश्मा शादी के बजाए अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं। करिश्मा नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे फिर उन्हें किसी मुश्किल रिश्ते से गुजरते हुए देखें। बता दें कि करिश्मा का संजय संग रिश्ता काफी खराब मोड़ पर खत्म हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे।
410
बाद में लंबे समय बाद करिश्मा कपूर को फिर प्यार हुआ था। संदीप संग उनका रिश्ता अच्छा चल रहा था। पिता और एक्टर रणधीर कपूर का दोनों को आर्शीवाद मिला था। रणधीर कपूर ने कहा था - करिश्मा इस समय काफी खुश हैं। उन्होंने मेरे साथ शादी की बात कभी नहीं की है लेकिन अगर वो करना चाहती हैं तो मेरा आर्शीवाद है। हालांकि, मुझे लगता नहीं कि करिश्मा शादी करना चाहती हैं। वो मां बनकर खुश हैं और उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा है।
510
करिश्मा ने दावा किया था कि संजय ने उनसे शादी सिर्फ अपने आप को स्थापित करने के लिए की थी। करिश्मा के मुताबिक संजय ने उनका नाम इस्तेमाल कर करियर में आगे बढ़ने की कोशिश की थी लेकिन कई साल बाद स्थिति काफी बिगड़ गई, तब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।
610
बता दें कि करिश्मा अचानक ही फिल्मों से दूरी बनाकर दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी। उस समय करिश्मा अपने लाइफ को लेकर एकदम निश्चिंत थी और आगे बढ़ रही थी लेकिन शादी के तकरीबन 5-6 सालों बाद ही लाइफ में दूरिया आने लगी। 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया और वो अलग हो गई।
710
810
ससुराल में करिश्मा के साथ उनकी सास का व्यवहार अच्छा नहीं था। वे बात-बात पर करिश्मा पर हाथ उठा देती थी। इतना ही नहीं संजय अपने भाई को पत्नी करिश्मा पर नजर रखने के लिए कहते थे। करिश्मा ने इंटरव्यू में बताया कि संजय छोटी-छोटी बात पर हाईपर हो जाते थे और मारपीट करने लगते थे। आखिरकार उन्होंने 2012 में अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और अपने दोनों बच्चों के साथ मां बबिता के पास रहने मुंबई आ गई। 2016 में दोनों के बीच तलाक फाइनल हुआ।
910
खबरों की मानें तो करिश्मा और संजय का तलाक आपसी सहमति से हुआ था। संजय ने बच्चों के लिए 10 करोड़ का एक ट्रस्ट किया था और करिश्मा को रहने के लिए एक बंगला दिया था। संजय अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठाते हैं।
1010
90 के दशक में करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 'प्रेम कैदी' से की थी, जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद करिश्मा ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।