- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐसी हो गई करिश्मा कपूर के पहले हीरो की हालत, बढ़ते वजन ने बर्बाद किया करियर, सालों से है गुमनाम
ऐसी हो गई करिश्मा कपूर के पहले हीरो की हालत, बढ़ते वजन ने बर्बाद किया करियर, सालों से है गुमनाम
मुंबई. कोरोना की वजह से लोग आज भी दहशत में ही जिंदगी गुजार रहे हैं। अभी भी रोज कई लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है और अब तो टीकाकरण का काम भी शुरू हो चुका है। वहीं, महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 30 साल पहले यानी 1991 में आई करिश्मा कपूर (karishma kapoor) की डेब्यू फिल्म प्रेम कैदी (film prem qaidi) का हीरो रहे हरीश कुमार (harish kumar) की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हरीश फिलहाल गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं। वे लंबे समय से किसी फिल्म में भी नजर नहीं आए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हरीश ने अपने करियर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं की फिल्म में भी काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने गोविंदा, रेखा, श्रीदेवी, मिथुन चक्रवर्ती, पूजा भट्ट, अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन फिर भी उन्हें खासी सफलता नहीं मिली।
हरीश कुमार हिंदी और साउथ की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में वह साल 1982 में आई फिल्म जीवन धारा और 1987 में फिल्म संसार में काम कर चुके हैं।
हरीश कुमार ने नाना पाटेकर के साथ तिरंगा फिल्म में काम किया था। इसके अलावा वह गोविंदा के साथ कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया है। कुली नंबर वन में उन्होंने गोविंदा के दोस्त का किरदार निभाया था।
हरीश कुमार 90 के बाद फिल्मों से दूर चले गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरीश अपने वेट को कंट्रोल नहीं कर पाए थे। इस कारण उनका लुक पूरी तरह से बदल गया था।
मोटापे की वजह से उनका लुक पूरी तरह बदल गया। इस वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया। बॉलीवुड के बाद धीरे-धीरे रीजनल सिनेमा से भी उन्हें अवॉयड किया जाने लगा।
2001 में आई फिल्म इंतकाम के बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गए। हालांकि, उन्होंने 2011 में फिल्म नॉटी एट 40 से वापसी करने की कोशिश की थी। इस फिल्म में भी गोविंदा थे। 2012 में फिल्म चार दिन की चांदनी में दिखाई दिए थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी।
हरीश ने आदमी, क्रांति क्षेत्र, द जेंटलमैन, फूलन देवी, रावण राज, जवाब, गद्दार, भीष्मा, आर्मी, आंटी वं. वन, फूल और आग, बुलंदी, इंतकाम जैसी फिल्मों में काम किया।
उन्होंने 1995 में संगीता चुग से शादी की थी। कपल के दो बेटे है। हरीश कुमार अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही रहते हैं।