- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड में कोरोना का दूसरा केस, शाहरुख के करीबी की बेटियां मिली पॉजिटिव, घरवाले भी खतरे में
बॉलीवुड में कोरोना का दूसरा केस, शाहरुख के करीबी की बेटियां मिली पॉजिटिव, घरवाले भी खतरे में
मुंबई। शाहरुख खान के बेहद करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी और जोया मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शजा और जोया अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं। पहले शजा कोरोना पॉजिटिव मिलीं और बाद में उनकी बहन जोया का रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। अब पूरे परिवार के लिए भी खतरे की घंटी है। बता दें कि करीम मोरानी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं जहां और भी कई सारे बॉलीवुड सितारों का ठिकाना है। जुहू में कोरोना केस सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है।
| Updated : Apr 06 2020, 05:51 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार रहता है उसका नाम शगुन है। इस समय पूरी बिल्डिंग को लॉकडाउन कर दिया गया है। शजा के परिवार के 9 सदस्यों का भी अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।
28
करीम मोरानी के मुताबिक, शाजा न तो विदेश गईं और न ही विदेश से लौटे किसी इंसान की संपर्क में आई हैं। ऐसे में उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आना हैरान करता है।
38
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाजा की हालत स्थिर है। परिवार ने उनकी जल्दी ही रिकवरी का दावा किया है। मोरानी परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा।
48
करीम मोरानी चेन्नई एक्सप्रेस, दम और योद्धा समेत कई फिल्में बना चुके हैं। शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में वो को-प्रोड्यूसर थे।
58
मोरानी का नाम 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में भी सामने आया था। उन्हें सीबीआई ने अरेस्ट किया था। 2014 में मोरानी के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सिक्युरिटी दी थी।
68
करीम इवेंट और प्रोडक्शन कंपनी ‘सिनेयुग’ के ओनर भी हैं। उनकी बेटी जोया ने 2011 में फिल्म ‘ऑलवेज कभी-कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
78
बता दें कि यह बॉलीवुड का दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस है। इससे पहले सिंगर कनिका कपूर को कोरोना हो गया था।
88
कनिका का फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 5 रिपोर्ट्स के बाद कनिका की छठी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, जो सबके लिए राहत की बात है।