- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतने सालों बाद भी इस हादसे को लेकर सदमे में है करीना-सैफ, दूसरे बच्चे को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
इतने सालों बाद भी इस हादसे को लेकर सदमे में है करीना-सैफ, दूसरे बच्चे को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी का उनका सातवां महीना चल रहा है। हाल ही में वे 24 दिन हिमाचल प्रदेश में हॉलिडे एन्जॉय कर मुंबई आपस अपने घर लौटी है। दरअसल, उनके पति सैफ अली खान (saif ali khan) हिमाचल में अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे थे तौ करीना भी बेटे तैमूर (taimur)को लेकर पति के पास पहुंच गई थी। इसी बीच करीना ने अपने दूसरे बच्चे को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बेटे तैमूर के नाम पर हुए विवाद और आने वाले बच्चे को लेकर कई सारी बातें की। 2016 में जब वे पहली बार मां बनी थीं तो उनके बेटे तैमूर के नाम को लेकर खासी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। उसी से सबक लेते हुए करीना इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रख रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सैफ और करीना इस बार अपने बच्चे के नाम को लेकर काफी सतर्क हैं। दोनों ने बच्चे के नाम के बारे में पहले से कोई प्लानिंग नहीं की है।
करीना ने बताया कि हम इस बार बच्चे का नाम लास्ट मिनट सरप्राइज के तौर पर बताएंगे। करीना ने यह बात अपने चैट शो के दौरान नेहा धूपिया से कही।
शो के दौरान नेहा ने करीना से पूछा था कि प्रेग्नेंसी के बारे में बताने पर दोस्तों और परिवार वालों ने बच्चे का नाम क्या सुझाया? इस पर करीना ने कहा कि 2016 में तैमूर के नाम पर विवाद होने के कारण हमने अभी तक दूसरे बच्चे के नाम के बारे में नहीं सोचा है। हम इसे लास्ट मिनट में सरप्राइज देंगे।
इस पर नेहा धूपिया ने कहा कि क्या हमें तुम्हारे दूसरे बच्चे के नाम के लिए एक पोल कराना चाहिए और जिस पर सबसे ज्यादा सुझाव मिलें, वह नाम रखना चाहिए। करीना कपूर ने कहा कि मुझे इस बारे में सोचना भी नहीं है। हम सबसे आखिर में इसका सामना करेंगे।
करीना ने यह भी बताया कि जब तैमूर के नाम पर इतना विवाद हो रहा था तो सैफ बहुत परेशान हो गए थे। इतना कि वे तैमूर का नाम तक बदलने वाले थे।
बता दें कि 20 दिसंबर 2016 को सैफ और करीना तैमूर के पेरेंट्स बने थे। अपने बेटे का नाम तैमूर रखने के कारण दोनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि यह नाम क्रूर शासक तैमूर लंग पर आधारित है, जिसने भारत में लूट और हत्याएं की थीं। तैमूर ने 1398 में दिल्ली पर हमला बोला।
करीना इन दिनों अक्सर मुंबई में स्पॉट की जा रही हैं। आए दिन उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। बेबी बंप के साथ करीना के चेहरे पर इन दिनों प्रेग्नेंसी ग्लो दिख रहा है।
करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। हालांकि, उनका वजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किए हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।
प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।