- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- घर में कैद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मायूस होकर बोले हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं
घर में कैद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मायूस होकर बोले हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं
मुंबई. कोरोना वायरस के चलते सारे काम बंद है और लोग अपने-अपने घरों में टाइम पास कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने आप को घर में कैद कर लिया। हालांकि, सेलेब्स को घर में टाइम पास करना मुश्किल हो रहा है लेकिन क्या करें सभी की मजबूरी है। अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दोनों ने कोरोना वायरस को लेकर मैसेज दिया है, लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है।
| Updated : Mar 25 2020, 10:34 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कहा कि कोरोनावायरस के कहर की वजह से हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में हमें घर में ही रहना चाहिए और खुद को सुरक्षित रखना चाहिए।' वहीं, जिम नहीं जा पा रही करीना कपूर को मजबूरी में घर पर ही वर्कआउट करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐब्स दिखाते सेल्फी शेयर की हैं।
27
प्रिटी जिंटा भी घर में है औप टाइम पास करने के लिए मां की जंपी कर रही है।
37
घर में कै जाह्नवी कपूर जबां बोर हो रही है वहीं उनकी छोटी बहन मैगी खाकर समय काट रही है।
47
चंकी पांडे बेटी अनन्या पांडे के साथ एक ही प्लेट में खाना खाकर टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
57
कैटरीना कैफ घर पर रहकर गिटार बजाकर अपना टाइम पास कर रही हैं।
67
क्रिकेटर हरभजन सिंह पत्नी गीता बसरा और बेटी के साथ घर पर वर्कआउट कर टाइम पास कर रहे हैं।
77
गुलशन कुमार का बेटा भूषण कुमार बेटे के साथ खेलकर टाइम पास कर रहा है।