- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Celebs Spotted: बिना मेकअप करीना कपूर पति संग सड़कों पर घूमती आई नजर, इस हाल में दिखे सैफ अली खान
Celebs Spotted: बिना मेकअप करीना कपूर पति संग सड़कों पर घूमती आई नजर, इस हाल में दिखे सैफ अली खान
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी लाइफ में बिजी है। कोई अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में जुटा है तो कोई अपनी फिल्मों के प्रमोशन में बिजी है। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है, जिनके पास फिल्मों के ऑफर नहीं फिर भी वे बिजी है। इन्हीं में से एक है करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) । फिलहाल, दोनों ही के पास किसी नई फिल्म का ऑफर नहीं है, लेकिन दोनों कमर्शियल ऐड को शूट करने में बिजी है। कुछ देर पहले करीना-सैफ की फोटोज सामने आई है, जिसमें वे घर के बाहर नजर आए। इस दौरान करीना बिना मेकअप के गॉगल लगाए और हाथ में कॉफी का ग्लास लिए नजर आई। इस दौरान सैफ का चेहरा देखने लायक था। नीचे देखें और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना कपूर की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे पति सैफ अली खान की बाहों में बाहें डाले घूम रही है। इस दौरान वे फॉर्मल लुक में नजर आई।
करीना कपूर इन दिनों कमर्शियल ऐड शूट करने में कापी बिजी है। इन दिनों वे पति सैफ अली खान के साथ किसी ऐड की शूटिंग कर रही है। बीती शाम भी दोनों की ऐड शूट करते फोटोज वायरल हुई थी।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे है। बीती रात फिल्म की पूरी टीम में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्तिक, तब्बू के साथ पोज देते नजर आए।
भूल भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी में राजपाल यादव पत्नी के साथ स्पॉट हुए। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने राजपाल को गोद में उठा लिया था।
आईपीएल 2022 जीतने के बाद क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पत्नी और बेटे के साथ बीती रात एयरपोर्ट पर नजर आए। कपल ने इस दौरान मास्क लगा रखा था।
रणबीर कपूर एयरपोर्ट के बाहर कैमरामैन को पोज देते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता-पैंट और गॉगल लगा रखा थे।
काजोल अपने बेटे युग और बेटी न्यासा देवगन के साथ वेकेशन मनाने रवाना हुई। तीनों ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
रश्मि देसाई बीती रात मां और दोस्तों के साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने सिल्वर कलर की बैकलेस गाउन पहन रखी थी और वे बिना मेकअप थी।
ये भी पढ़ें
7 PHOTOS में देखें तीसरी बार मां बनने वाली डिम्पी गांगुली का लुक, बेबी बंप पर Kiss करती दिखी बेटी
करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें
रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा