- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या आपने कभी देखा है करीना कपूर की ननद का ये शानदार अपार्टमेंट, अंदर से है इतना लग्जीरियस, Photos
क्या आपने कभी देखा है करीना कपूर की ननद का ये शानदार अपार्टमेंट, अंदर से है इतना लग्जीरियस, Photos
मुंबई. कोरोना को लेकर भारत में हालात अच्छे नहीं है। यहां भी हर रोज कई लोग इस वायरस से संक्रामित हो रहे हैं। लेकिन लोगों की सुविधा की खातिर सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत और आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्सा, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर की ननद सोहा अली खान के घर की कुछ फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में सोहा का आलीशान घर वाकई देखने लायक है। फिलहा तो सोहा फैमिली के साथ अपने इस आलीशान घर में वक्त बिता रही हैं। आइए, आपको दिखाते है सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा के घर की इनसाइड फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सैफ की 41 साल की बहन सोहा फिलहाल फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थी।
सोहा अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी के साथ लिकिंग रोड स्थित सुंदर विला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर रहती है।
सोहा को भी भाई सैफ की तरह पढ़ने का शौक है इसलिए उनके घर में ढेर सारी किताबे है।
उन्होंने किताबों के लिए घर में अलग से सेल्फ बनवा रखा है।
उनके घर की एक दीवार कांच से बनी है, जिससे बाहर का नजारा देखा जा सकता है।
उन्होंने अपने घर को बहुत ही आर्टिस्टक तरीके से सजा रखा है।
सोहा ने अपने घर को खुद की देखरेख में इंटीरियर डिजाइनर से डिजाइन करवाया है।
घर में बड़े-बड़े सोफे और काउट भी सजावट के लिए लगा रखे हैं।
घर की दीवारों पर उन्होंने अपने पेरेंट्स और फैमिली की फोटोज सजा कर रखी है।
सोहा ने अपनी बेटी इनाया के खेलने के लिए एक अलग से रूम डेकोरेट करवाया है। ये रूम देखने में बेहद कलरफुल है।
उन्हें गार्डनिंग की भी शौक है। घर के बाहर उन्होंने कई सारे पेड़-पौधे भी लगा रखे हैं।