- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना कपूर ने ससुर के साथ शेयर की चाचा ऋषि कपूर की फोटो, कहा एक फ्रेम में दो शेर
करीना कपूर ने ससुर के साथ शेयर की चाचा ऋषि कपूर की फोटो, कहा एक फ्रेम में दो शेर
मुंबई। ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। 67 साल के ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को ही 25 लोगों की मौजूदगी में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। करीना कपूर ने अपने चाचा को याद करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें ऋषि कपूर, करीना के ससुर मंसूर अली खान पटौदी के साथ नजर आ रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इस फोटो में जहां करीना के ससुर मंसूर अली खान पटौदी बड़ी सी हैट लगाए और चश्मा पहने खड़े हैं तो वहीं उनके साथ ऋषि कपूर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाते हुए लिखा- 'टू टाइगर्स'
इसके साथ ही करीना ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पापा रणधीर कपूर और चाचा ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ करीना ने लिखा- The best boys I know... Papa and Chintu uncle.
बता दें कि ऋषि राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा (कपूर) के पांच बच्चों में तीसरे नंबर के थे। भाई रणधीर और बहन ऋतु उनसे बड़े हैं, जबकि बहन रीमा और राजीव उनसे छोटे हैं।
पापा राज कपूर के साथ ऋषि कपूर। दूसरी फोटो में ऋषि कपूर के पीछे भाई रणधीर कपूर भी नजर आ रहे हैं।
भाई रणधीर, बहन ऋतु, रीमा, मां कृष्णा और पापा राज कपूर के साथ ऋषि कपूर (दाएं)।
वाशिंगटन हाई स्कूल में पहले स्टेज शो के दौरान ऋषि कपूर। फ्रेंड्स राजू नंदा, मिहिर चिनॉय और राहुल रवैल के साथ ऋषि कपूर।
1991 में दशहरे के मौके पर बंगले कृष्णा राज में गृह प्रवेश की पूजा के दौरान ऋषि कपूर और नीतू कपूर।
मां कृष्णा, पापा राज, चाचा शम्मी और भाई रणधीर के साथ ऋषि कपूर (दाएं से दूसरे)।
बचपन में भाई रणधीर कपूर के साथ ऋषि कपूर।
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में बहन रीमा, पत्नी नीतू कपूर, आलिया भट्ट व अन्य।