- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सिर पर हैट, खुले बाल और एटीट्यूड दिखाती नजर आई करीना, घर में रहकर ये काम कर रही तैमूर की मम्मी
सिर पर हैट, खुले बाल और एटीट्यूड दिखाती नजर आई करीना, घर में रहकर ये काम कर रही तैमूर की मम्मी
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से दहशद फैली हुई है। भारत में पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। सभी को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई हैं। आमजन की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुद को घर में कैद कर लिया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है और फोटोज शेयर कर रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में करीना सिर पर हैट लगाए, खुले बाल और एटीट्यूड दिखाती नजर आ रही है। लोग उनकी फोटो देख खूब कमेंट्स कर रहे है। लॉकडाउन के चलते करीना बेटे तैमूर और पति सैफ के साथ वक्त बिता रही हैं।
| Updated : Apr 12 2020, 10:26 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
इस फोटो में करीना एटीट्यूड में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट और और टॉर्न जीन्स पहनी हैं। उनका एटीट्यूड देख फैन्स बेहद क्रेजी हो गए हैं। इतना ही नहीं इस पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं।
27
करीना की इस फोटो पर अर्जुन कपूर का मजेदार कमेंट आया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- "आपके स्टैंडर्ड के हिसाब से अंडरड्रेस्ड।" वैसे , करीना ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- "वो कहते हैं वर्क फ्राम होम।"
37
घर में रहे तैमूर अपनी क्रिएटिविटी दिखी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मम्मी करीना के लिए पास्ता से बनी ज्वैलरी तैयार की थी। ज्वैलरी पहने करीना ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
47
कुछ दिन पहले करीना ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका बेटा तैमूर बाथरूम जा रहे पापा के पीछे-पीछे दौड़ता नजर आया था।
57
हाल ही में करीना ने बेटे के साथ जो फोटो शेयर की थी, उस पर कैप्शन लिखा था- 'ये अकेला है, जिसको मैं अपना फ्रेम चुराने की इजाजत दे सकती हूं।' करीना की इस फोटो को लोगों ने खूब पसंद किया था और जमकर कमेंट किए थे। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस फोटो पर भद्दी बातें लिखीं। ऐसे ही लोगों को अर्जुन कपूर ने सबक सिखाया है।
67
एक इंटरव्यू में करीना से पूछा कि वो कौन सी चीज है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है और वो अपने बेटे को देना चाहेंगी? तो करीना ने इसका बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया। करीना ने कहा कि वह अपने बेटे को उसके दिवंगत दादा से मिलवाना चाहेंगी। करीना ने कहा कि अगर किसी तरह से ऐसा हो पाता तो वह अपने बेटे को दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी और दिवंगत राज कपूर जी से मिलवाना चाहतीं।
77
करीना कपूर, इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस की भूमिका निभाई थी। कोरोना वायरस के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है।